बाबा का ढाबा: जिसने वीडियो बनाकर वायरल किया, उसी पर लगा मदद के नाम पर फंड की धोखाधड़ी का आरोप

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब कांता प्रसाद ने बड़ा आरोप लगाया है। मदद के नाम पर फंड की धोखाधड़ी के आरोप में कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने वासन पर धोखाधड़ी, शरारत, विश्वास तोड़ने और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया।

नई दिल्ली. बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब कांता प्रसाद ने बड़ा आरोप लगाया है। मदद के नाम पर फंड की धोखाधड़ी के आरोप में कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने वासन पर धोखाधड़ी, शरारत, विश्वास तोड़ने और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया।

7 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था वीडियो
7 अक्टूबर को इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर एक वीडियो काफी देखा गया। इस वीडियो को दिल्ली के मालवीय नगर में शूट किया गया था। वहां मौजूद बाबा का ढाबा में काम करने वाले दो बुजर्गों का दुःख देख शख्स ने इसे रिकॉर्ड कर शेयर किया।

Latest Videos

 

युट्यूबर गौरव वासन ने ये वीडियो बनाया था। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी इस वीडियो में रोते नजर आए थे। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब उनके चेहरे पर मुस्कान है।

बाबा के ढाबा का वीडियो हुआ था वायरल
बाबा का ढाबा नाम के दिल्ली के एक छोटे से ठेले का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखते ही देखते लोगों से ऐसा सपोर्ट मिला कि आज इस ढाबे को चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की सभी मुश्किलें आसान होती नजर आ रही हैं। जिस ढाबे में पहले चावल दाल तक नहीं बिकता था, वहां खाने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे हैं। वहीं अब तो घर बैठे भी आप बाबा का ढाबा का खाना खा सकते हैं। इस ढाबे को जोमाटो ने डिलीवरी में शामिल कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...