
नई दिल्ली. हरियाणा चुनाव से पहले राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। कॉमनवेल्थ चैंपियन और भारतीय रेसलर बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। दोनों ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ली। इससे पहले महावीर फोगाट जननायक जनता पार्टी (जजपा) से जुड़े थे। इस मौके पर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पार्टी को मिलेगा फायदा
खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा- 'महावीर जी देश के लिए एक मिसाल है। मैं सबसे पहले महावीर फोगाट जी को भारत खेल मंत्रालय की ओर से अभिनंदन करना चाहता हूं। बबीता युवा खिलाड़ी हैं। उनके खेल का इतिहास सभी जानते हैं। 2010, 2014, 2018 और एशियन गेम्स में उन्होंने दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया।' उन्होंने कहा- 'अभी वे काफी एक्टिव हैं। राजनीति से जुड़ने के बाद भी अपना खेल जारी रख सकती हैं।'
किरण रिजिजू ने बॉक्सिंग महिला खिलाड़ी मैरीकॉम का उदाहरण बबीता के पार्टी से जुड़ने पर कहा कि मैरीकॉम भी सासंद बनने के बाद भी खेल से जुड़ी हैं और बबीता भी पार्टी से जुड़ने के बाद देश हित में काम करेंगी। मैं उनकी कबिलियत का भरपूर उपयोग करूंगा। उनके अनुभव से खेल को बेहतर बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।'
मिल सकता है विधानसभा टिकट
बताया जा रहा है कि महावीर या बबीता फोगाट को बीजेपी विधानसभा का टिकट दे सकती है। इससे पहले बबीता फोगाट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की प्रशंसा की थी। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी रिट्वीट किया था। जिसमें अमित शाह ने कहा था- 'मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं। मैं मानता हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ। इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था। 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।'
मुख्यमंत्री के कश्मीर बयान का किया था समर्थन
बबीता ने हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जम्मू कश्मीर पर दिये बयान का समर्थन भी किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने कुछ विवादित नहीं कहा है। मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश न करें।
कौन है बबीता फोगाट
बबीता फोगाट हरियाणा की रहने वाली हैं। वह पेशे से महिला पहलवान हैं। कई इंटरनेशनल रेसलिंग इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। साल 2014 में उन्होंने 55 किलोग्राम की फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। उनके पिता महावीर फोगाट पर दंगल फिल्म भी बन चुकी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.