बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी

Published : Dec 06, 2025, 07:12 AM IST
 babri masjid foundation event murshidabad hc order security issue news

सार

कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि 6 दिसंबर को TMC MLA हुमायूं कबीर के विवादित ‘बाबरी’ शिलान्यास कार्यक्रम से पहले मुर्शिदाबाद में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इलाके में CISF, RAF समेत 3,500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

कोलकाता। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में 6 दिसंबर को होने वाला सस्पेंडेड TMC विधायक हुमायूं कबीर का “बाबरी मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम” अचानक एक बड़े विवाद में बदल गया है। जिस दिन देश में 1992 में अयोध्या विध्वंस की बरसी मनाई जाती है, उसी दिन मस्जिद शिलान्यास इवेंट की घोषणा ने प्रशासन और खुफिया एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। इसी वजह से कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार को साफ निर्देश दिया है कि कार्यक्रम से पहले किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति, भय, या लॉ-एंड-ऑर्डर बिगड़ने की आशंका को कड़े कदमों से रोका जाए।

कोलकाता हाईकोर्ट ने क्या कहा?

कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर हाल में शांति बनाए रखे और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। यह आदेश इसलिए भी अहम है क्योंकि मुर्शिदाबाद में पिछले आठ महीनों में वक्फ (अमेंडमेंट) एक्ट 2025 को लेकर कई बार हिंसा फैल चुकी है।

क्या ‘बाबरी मस्जिद शिलान्यास’ कार्यक्रम के पीछे कोई रणनीति है?

इस कार्यक्रम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कबीर ने दावा किया है कि यह पूरी तरह धार्मिक आयोजन है-यहां कुरान पढ़ी जाएगी, कोई राजनीतिक भाषण नहीं होगा और न ही कोई पार्टी का झंडा लगेगा। लेकिन विरोधी दलों का कहना है कि यह सिर्फ चुनावी साल में ध्रुवीकरण बढ़ाने की कोशिश है। कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इतने विवादित दिन पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन अपने आप में कई संदेश देता है। लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम है या इसके पीछे कोई गहरी राजनीतिक कहानी छुपी है?

40,000 बिरयानी पैकेट और हजारों मेहमान-क्या यह सिर्फ धार्मिक आयोजन है?

विधायक कबीर ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 30,000 से 40,000 बिरयानी पैकेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सऊदी अरब और भारत के अलग-अलग धर्मगुरुओं, संगठनों और इमाम समूहों के शामिल होने की भी खबरें हैं। इतने बड़े स्तर की तैयारियों ने स्थानीय प्रशासन की परेशानी और बढ़ा दी है। लाखों रुपए की लागत, हजारों लोगों की भीड़, और 6 दिसंबर जैसा संवेदनशील दिन-इन सबने इस आयोजन को और ज्यादा रहस्यमय बना दिया है।

क्या सुरक्षा इंतज़ाम किसी बड़े खतरे की ओर इशारा करते हैं?

राज्य सरकार ने अदालत को बताया है कि इलाके में

  • CISF की 19 कंपनियां
  • RAF यूनिट
  • 3,500 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी
  • पूरी तरह तैनात कर दिए गए हैं।
  • NH-12 पर BSF भी स्टैंडबाय पर है।

विधायक को पुलिस ने इवेंट से एक दिन पहले कई घंटों पूछताछ के लिए बुलाया। इतनी भारी सुरक्षा तैनाती ने लोगों में यह सवाल पैदा कर दिया है कि आखिर प्रशासन को इतना बड़ा खतरा क्यों लग रहा है? क्या भीड़ नियंत्रण की समस्या है या कहीं कोई और वजह?

क्या यह विवाद आगे और बढ़ सकता है?

TMC ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि विपक्ष इस पूरे मामले का इस्तेमाल चुनावी साल में पार्टी की छवि खराब करने के लिए कर रहा है। दूसरी ओर, MLA कबीर अपने कार्यक्रम पर अड़े हुए हैं और दावा कर रहे हैं कि यह किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं करता। लेकिन एक बात साफ है कि 6 दिसंबर का दिन बंगाल के लिए बेहद संवेदनशील होने वाला है। इस कार्यक्रम का असर सिर्फ मुर्शिदाबाद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राज्य की राजनीति पर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?
5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक