जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो की कुछ नाराजगी हुई दूर, बने रहेंगे सांसद लेकिन छोड़ेंगे बंगला

पश्चिम बंगाल के आसनसोन से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं और सांसद पद से भी त्याग पत्र दे देंगे.

नई दिल्ली। भाजपा (BJP) से नाराज होकर राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करने वाले सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात के बाद थोड़ा मन बदला दिया है। हालांकि, वह अपनी कुछ फैसलों पर अडिग हैं। बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि राजनीति से संन्यास का फैसला उन्होंने नहीं बदला है, लेकिन सांसद के पद पर बने रहेंगे। 

बाबुल सुप्रियो ने किया था राजनीति से सन्यास का ऐलान

Latest Videos

पश्चिम बंगाल के आसनसोन से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं और सांसद पद से भी त्याग पत्र दे देंगे। उन्होंने अगले दिन यह भी कहा था कि इस्तीफा देने के लिए उन्होंने लोकसभा स्पीकर से वक्त मांगा है।

जेपी नड्डा से बाबुल ने की है मुलाकात

नाराज चल रहे सांसद बाबुल सुप्रियो ने आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वह सांसद पद पर बने रहेंगे लेकिन राजनीति से दूर रहेंगे। कहा कि सांसद का पद संवैधानिक है और राजनीति से दूर रहकर भी इस जिम्मेदारी को निभाया जा सकता है। इसलिए वह सांसद बने रहेंगे। 

सरकारी बंगला छोड़ेंगे, नहीं करेंगे सुरक्षा

बाबुल ने कहा कि वह सांसद का पद तो नहीं छोड़ेंगे, लेकिन दिल्ली में मिला सरकारी बंगला खाली कर देंगे और सुरक्षा भी नहीं लेंगे। बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर कहा कि वह किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार