
बेंगलुरु: निजी वजहों से परेशान होकर एक प्राइवेट कॉलेज की BBA सेकंड ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह घटना बागलूर पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है। काडुसोण्णप्पनहल्ली के ग्रीन गार्डन लेआउट के पीजी में रहने वाली सना परवीन (19) ने यह कदम उठाया। सना ने शुक्रवार दोपहर को पीजी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब उसकी सहेलियां पीजी लौटीं, तब इस घटना का पता चला।
क्या प्रेम प्रसंग है वजह?: मडिकेरी के सोमवरपेट तालुक के गरगंडूर गांव के ठेकेदार अब्दुल नजीर की बेटी सना परवीन, काडुसोण्णप्पनहल्ली के पास एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती थी। उसी कॉलेज के एक पुराने छात्र, केरल के त्रिशूर जिले के रहने वाले रिफास के साथ सना की दोस्ती थी। यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। इन दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी तरह, शुक्रवार को भी किसी निजी बात को लेकर सना का रिफास से झगड़ा हुआ था।
इसके बाद, सना ने अपनी सहेलियों से कहा कि वह कॉलेज नहीं आएगी और पीजी में ही रुक गई। रिफास ने उसे फिर से फोन किया, लेकिन सना ने फोन नहीं उठाया। इससे घबराकर रिफास ने तुरंत अपने दोस्तों को फोन किया और उन्हें फौरन सना के पीजी जाने के लिए कहा। जब रिफास के दोस्त, सना की सहेलियों के साथ पीजी पहुंचे, तब तक सना फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी। पुलिस सूत्रों ने 'कन्नड़प्रभा' को यह जानकारी दी है।
केरल के रिफास के खिलाफ FIR: लड़की के घरवालों ने बागलूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार रिफास है। अधिकारियों ने बताया कि इसी शिकायत के आधार पर, रिफास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। लड़की के पिता नजीर ने आरोप लगाया, 'रिफास हमारी बेटी सना को बार-बार फोन और मैसेज करके परेशान करता था। हमारी बेटी ने हमें इस बारे में बताया था। हमने कॉलेज के BBA डिपार्टमेंट के हेड को भी यह बात बताई थी। तब HOD ने रिफास को बुलाकर सना को परेशान न करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी वह मेरी बेटी को तंग करता रहा। इसी प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।'
आत्महत्या करने से पहले एक बार सोचें…आत्महत्या करने के बाद क्या होगा? क्या समस्या का हल मिल जाएगा? नहीं... बल्कि जिस वजह से आपने आत्महत्या की, वही आपकी पहचान बन जाएगी। आगे चलकर, आत्महत्या करने वालों को उसी 'वजह' से याद किया जाता है। अगर आपके या आपके किसी जानने वाले के मन में 'आत्महत्या' के विचार आ रहे हैं, तो मदद मौजूद है। कृपया यह जानें कि दुनिया में आप अकेले नहीं हैं जो समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कभी-कभी जिंदगी बहुत बुरी लग सकती है, लेकिन मदद हमेशा उपलब्ध होती है। दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान न हो। अपनों से या किसी से बात करने से आपकी समस्या का हल जरूर निकलेगा। कृपया मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें या हेल्पलाइन पर कॉल करें: Sahai Helpline - 080 2549 7777