बैंकॉक-दिल्ली की फ्लाइट में सवार यात्री को कोरोनावायरस के संदेह में रखा गया अलग : स्पाइसजेट

स्पाइसजेट की बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में आने वाले एक यात्री को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में गुरूवार को अलग रखा गया है। स्पाइसजेट ने यह जानकारी दी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 1:04 PM IST

नई दिल्ली. स्पाइसजेट की बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में आने वाले एक यात्री को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में गुरूवार को अलग रखा गया है। स्पाइसजेट ने यह जानकारी दी।

विमान से उतरने के बाद यात्री को एयरपोर्ट पर अलग रखा गया

एयरलाइन्स ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन ने यात्री को अलग रखा। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बैंकॉक से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-88 में सवार एक यात्री पर  कोरोना वायरस के संक्रमण का संदेह हुआ।’’

विमान के जिस कतार में वो बैठा था उसमें कोई और नहीं बैठा था

उन्होंने कहा, ‘‘वह सीट संख्या 31एफ पर बैठा था और उस कतार में इकलौता था। विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) ने विमान दिल्ली में उतरने के बाद यात्री को अलग रखा है।’’ 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!