सीमापुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी ने कहा है कि दिल्ली में जो दंगे हुए उसमें से करीब 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे। दंगों में शामिल यह बांग्लादेश अपराधी हैं, जो गैर कानूनी तरीके से सीमापुरी इलाके में रह रहे थे।
नई दिल्ली. यहां सीमापुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी ने कहा है कि दिल्ली में जो दंगे हुए उसमें से करीब 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे। दंगों में शामिल यह बांग्लादेश अपराधी हैं, जो गैर कानूनी तरीके से सीमापुरी इलाके में रह रहे थे। उनकी पहचान कर ली गई और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड भी शुरू कर दी गई है।
20 दिसंबर को हुई थी हिंसा
सीमापुरी इलाके में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा में करीब 15 बांग्लादेशी शामिल थे। क्राइम ब्रांच की एसआईटी तिहाड़ जेल जाकर दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार करीब 55 आरोपियों से पूछताछ करेगी।
पीएफाई के 15 कार्यकर्ता भी शामिल
एसआईटी ने बताया कि दंगे में इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के करीब 15 कार्यकर्ताओं के भी नाम शामिल हैं। उनके भी पूछताछ की जाएगी। दिल्ली में दंगों के वक्त वे कार्यकर्ता कहां थे उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।