पुलिसवालों को दौड़ाया, डंडे से पीटा, अब SIT ने बताया कि उपद्रव करने वालों में कई बांग्लादेशी

सीमापुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी ने कहा है कि दिल्ली में जो दंगे हुए उसमें से करीब 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे। दंगों में शामिल यह बांग्लादेश अपराधी हैं, जो गैर कानूनी तरीके से सीमापुरी इलाके में रह रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 12:44 PM IST / Updated: Jan 03 2020, 06:18 PM IST

नई दिल्ली. यहां सीमापुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी ने कहा है कि दिल्ली में जो दंगे हुए उसमें से करीब 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे। दंगों में शामिल यह बांग्लादेश अपराधी हैं, जो गैर कानूनी तरीके से सीमापुरी इलाके में रह रहे थे। उनकी पहचान कर ली गई और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड भी शुरू कर दी गई है।

20 दिसंबर को हुई थी हिंसा
सीमापुरी इलाके में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा में करीब 15 बांग्लादेशी शामिल थे। क्राइम ब्रांच की एसआईटी तिहाड़ जेल जाकर दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार करीब 55 आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Latest Videos

पीएफाई के 15 कार्यकर्ता भी शामिल
एसआईटी ने बताया कि दंगे में इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के करीब 15 कार्यकर्ताओं के भी नाम शामिल हैं। उनके भी पूछताछ की जाएगी। दिल्ली में दंगों के वक्त वे कार्यकर्ता कहां थे उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, आखिर कैसे हुई मौत?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई