प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, तीस्ता जल बंटवारा-रक्षा समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने भारत यात्रा के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। बांग्लादेशी पीएम और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होनी है।   

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैें। शनिवार यानि आज उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। आज पीएम मोदी के साथ उनकी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी। माना जा रहा है कि तीस्ता जल बंटवारा, रक्षा समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर दोनों प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। इससे पूर्व शेख हसीना का आज पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्वागत किया। 

15 दिन में बांग्लादेशी पीएम का दूसरा दौरा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को ही भारत पहुंच गई थीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात भी की थी। शेख हसीना फिलहाल पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए दिल्ली पहुंची हैं। बांग्लादेश की पीएम का बीते 15 दिनों के बीच भारत का ये दूसरा दौरा है।

Latest Videos

गंगा जल बंटवारे के रिन्यूअल पर भी बातचीत
दोनों देशों के प्रधानमंत्री गंगाजल के बंटवारे के नवीनीकरण को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।  भारत ने 1975 में गंगा नदी पर फरक्का बांध का निर्माण कराया था। इसे लेकर बांग्लादेश ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद वर्ष 1996 में भारत और बांग्लादेश ने गंगा जल बंटवारा संधि की थी। ये संधि 30 वर्षों के लिए की गई थी जो अगले साल समाप्त हो जाएगी। माना जा रहा है कि दोनों देशों के पीएम के बीच इस संधि को लेकर भी कोई चर्चा जरूर होगी।

तीस्ता जल बंटवारे पर हो सकती है चर्चा 
तीस्ता जल बंटवारे को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। ऐसे में यदि तीस्ता विवाद पर चर्चा होती है तो यह मुद्दा प्रमुख होगा। इसके अलावा रक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और पावर एंड एनर्जी समेत कई मुद्दे है जिनपर बातचीत हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी