प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, तीस्ता जल बंटवारा-रक्षा समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने भारत यात्रा के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। बांग्लादेशी पीएम और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होनी है।   

Yatish Srivastava | Published : Jun 22, 2024 7:41 AM IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैें। शनिवार यानि आज उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। आज पीएम मोदी के साथ उनकी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी। माना जा रहा है कि तीस्ता जल बंटवारा, रक्षा समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर दोनों प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। इससे पूर्व शेख हसीना का आज पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्वागत किया। 

15 दिन में बांग्लादेशी पीएम का दूसरा दौरा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को ही भारत पहुंच गई थीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात भी की थी। शेख हसीना फिलहाल पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए दिल्ली पहुंची हैं। बांग्लादेश की पीएम का बीते 15 दिनों के बीच भारत का ये दूसरा दौरा है।

गंगा जल बंटवारे के रिन्यूअल पर भी बातचीत
दोनों देशों के प्रधानमंत्री गंगाजल के बंटवारे के नवीनीकरण को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।  भारत ने 1975 में गंगा नदी पर फरक्का बांध का निर्माण कराया था। इसे लेकर बांग्लादेश ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद वर्ष 1996 में भारत और बांग्लादेश ने गंगा जल बंटवारा संधि की थी। ये संधि 30 वर्षों के लिए की गई थी जो अगले साल समाप्त हो जाएगी। माना जा रहा है कि दोनों देशों के पीएम के बीच इस संधि को लेकर भी कोई चर्चा जरूर होगी।

तीस्ता जल बंटवारे पर हो सकती है चर्चा 
तीस्ता जल बंटवारे को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। ऐसे में यदि तीस्ता विवाद पर चर्चा होती है तो यह मुद्दा प्रमुख होगा। इसके अलावा रक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और पावर एंड एनर्जी समेत कई मुद्दे है जिनपर बातचीत हो सकती है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey