जनवरी 2020 में इन 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने काम

साल 2020 के पहले महीने यानी कि जनवरी में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। जनवरी में 16 दिनों में 4 रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है। इसके अलावा अलग-अलग कारणों से बैंकों में अवकाश रहेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 10:52 AM IST

नई दिल्ली. नए साल के आगमन में अब महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। जिसके बाद 2020 की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में आपके बेहद काम की खबर सामने आई है। साल 2020 के पहले महीने यानी कि जनवरी में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई भी काम कराना है तो यह जानना जरूरी है कि बैंक किस दिन खुले रहेंगे और किस दिन बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों में छुट्टियों का आंकड़ा पूरे देश में एकसमान नहीं है क्योंकि विभिन्न राज्यों में अलग-अलग अवसरों पर बैंक बंद है। इन 16 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार और चारों रविवार शामिल हैं। 

जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक 

1 जनवरी 2020 : साल के पहले दिन एजल, चेन्नई सहित कई जगहों पर बैंक बंद हैं। पहली जनवरी को एजल और चेन्‍नई के अलावा गंगटोक और शिलॉन्‍ग में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

2 जनवरी 2020 : एजल को नववर्ष को उपलक्ष्य में दो जनवरी, 2020 को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्‍य में चंडीगढ़ में बैंकों की छुट्टी होगी।

5 जनवरी 2020 : रविवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

7 जनवरी 2020 : इंफाल क्षेत्र के बैंक Imoinu Iratpa के अवसर पर बंद रहेंगे।

8 जनवरी 2020 : Gaan-Ngai के उपलक्ष्य में इंफाल क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा।

11 जनवरी 2020 : महीने का दूसरे शनिवार को देशभर में बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

12 जनवरीः रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

14 जनवरी 2020 : इस दिन मकर संक्रांति मनाया जाएगा। ऐसे में अहमदाबाद क्षेत्र के बैंक इस तारीख को बंद रहेंगे।

15 जनवरी 2020 : इस दिन उत्‍तरायण पुण्‍यकाल, मकर संक्रांति/पोंगल/माघ बिहु और टुसु पूजा के उपलक्ष्य में बेंगलुरु, गुवाहाटी, चेन्‍नई और हैदराबाद में बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

16 जनवरी 2020 : तिरुवल्‍लूर दिवस के कारण चेन्‍नई क्षेत्र के बैंकों में इस दिन छुट्टी रहेगी।

17 जनवरी 2020 : इस दिन भी चेन्नई क्षेत्र के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
19 जनवरी 2020 : देश भर के बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा।

23 जनवरी 2020 : महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जयंती की वजह से 23 जनवरी को अगरतला और कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 जनवरी 2020 : महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक 25 जनवरी को बंद रहेंगे। 

26 जनवरी 2020 : साल के पहले महीने के आखिरी रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

30 जनवरी 2020 : वसंत पंचमी/सरस्‍वती पूजा के उपलक्ष्‍य में 30 जनवरी को अगरतला, भोपाल और कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा। 

Share this article
click me!