बीमार महिला को कंधे पर उठाकर 12 किलोमीटर भागे परिजन, तब बची जान, यहां कई मरीज रास्ते में ही तोड़ देते हैं दम

उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई इलाके ऐसे हैं, जहां बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं (Basic Health Facility) तक मौजूद नहीं है। यही कारण है कि यहां कोई बीमार हो जाए तो परिजनों को उन्हें कंधे पर उठाकर डॉक्टर के पास पहुंचना होता है। 
 

Manoj Kumar | Published : Jul 20, 2022 5:31 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 11:06 AM IST

बडियार. उत्तराखंड का बडियार क्षेत्र ऐसा हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। सड़कों का अभाव है और पहाड़ी रास्तों पर चलना मुश्किल है। हास्पिटस व डॉक्टर की सुविधा भी मौजूद नहीं है, जो आम लोगों की बड़ी जरूरत होती है। यही कारण है कि यहां के बडियार में एक 52 वर्षीय बीमार महिला को परिजन 12 किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर डॉक्टर के पास पहुंचे। यह घटना उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं की खराबी भी उजागर करती है। 

क्या है पूरा मामला
उत्तरकाशी जिले के डिंगाडी गांव की रहने वाली शकुंतला देवी एक सप्ताह से तेज डिहाइड्रेशन और बुखार से पीड़ित थी। अभी तक उनका घरेलू उपचार ही चल रहा था लेकिन काम नहीं आया। परिजनों के उन्हें डॉक्टर को दिखाने की योजना बनाई लेकिन सबसे बड़ी समस्या थी कि 12 किलोमीटर कैसे पहुंचा जाए। फिर परिजनों ने कंधे से ही महिला को हास्पिटल पहुंचाने की प्लानिंग की।

Latest Videos

कैसे बनाई पालकी 
जब महिला के परिजनों ने 12 किमी दूर सरनोल में एक डॉक्टर को दिखाने के लिए उन्हें कंधों से ले जाने का फैसला किया। पहले महिला को एक कुर्सी पर बिठाया गया। फिर उसे बांस के बने फ्रेम से बांध दिया और उसे अपने कंधों पर उठाकर पहले डॉक्टर के पास ले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आजादी के सात दशक बाद और उत्तराखंड के निर्माण के 22 साल बाद भी जिले के बडियार के लगभग आठ गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति दयनीय है। 

कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं 
स्थानीय लोगों ने कहा कि बडियार में सर, डिंगाडी, गोथुका, पेंटी, किमदार और लेवताडी जैसे गांवों में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। कहा कि यहां सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं का ही अभाव नहीं है बल्कि सड़कें तक नहीं हैं। शैक्षिक सुविधाएं भी नदारद हैं। यही वजह है कि सिर्फ शकुंतला देवी ही नहीं इलाके के कई बीमार लोगों को डांडियों पर ही निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया जाता है। कईयों की तो रास्ते में मौत हो जाती है। 

यह भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल भारतीय दल का PM ने बढ़ाया हौसला-'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में'

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!