बस्ती लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने दर्ज की एकतरफा जीत

BASTI Lok Sabha Election Result 2024: इंडिया गठबंधन के राम प्रसाद चौधरी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 100958 वोटों से हराया है। इंडिया गठबंधन को 524756, भाजपा को 423798 और बीएसपी को 120964 वोट मिले।

BASTI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने यूपी की बस्ती सीट पर हरीश चंद्रा द्विवेदी (Harish Chandra Alias Harish Dwivedi) को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने राम प्रसाद चौधरी (Ram Prasad Chaudhary) और बसपा ने यहां से लवकुश पटेल (Lavkush Patel) को टिकट दिया है। इंडिया गठबंधन के राम प्रसाद चौधरी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने पहले ही राउंड से राम प्रसाद चौधरी ने बढ़त बना रखी थी। भाजपा के प्रत्याशी हरीश चंद्र द्विवेदी को 100958 वोटों से हराया है। इंडिया गठबंधन को 524756, भाजपा को 423798 और बीएसपी को 120964 वोट मिले।

बस्ती लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- रामप्रसाद चौधरी को सपा ने बस्ती लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बनाया है।

- बस्ती लोकसभा चुनाव 2019 बीजेपी के हरिश्चंद्र उर्फ ​​हरीश द्विवेदी ने जीता

- हरिश्चंद्र उर्फ ​​हरीश द्विवेदी के पास 2019 में 86 की प्रॉपर्टी थी, केस 5 था

- 2014 का लोकसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के ​​हरीश द्विवेदी के पक्ष में गया था

- 2014 में हरीश द्विवेदी के पास कुल प्रॉपर्टी 53 लाख रु. थी, 2 केस दर्ज था

- बसपा प्रत्याशी अरविन्द कुमार चौधरी ने 2009 का बस्ती चुनाव जीता था

- अरविन्द कुमार चौधरी ने 2009 में कुल 1 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी शो की थी

- 2004 में जनता ने BSP के लाल मणि प्रसाद को दिया जीत का आर्शीवाद

- 2004 के इलेक्शन में लाल मणि प्रसाद के पास 10 लाख रु. की संपत्ती थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में बस्ती सीट पर 1845223 मतदाता थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1787476 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरीश चंद्र उर्फ ​​हरीश द्विवेदी को 2019 में जनता ने अपना सांसद चुना था। 471162 वोट पाकर उन्होंने बसपा उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी को 30354 वोट से हराया था। चौधरी को 440808 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में बस्ती के वोटर्स ने अपनी सीट पर कमल खिलाया था। हरीश चंद्र को 357680 वोट देकर जनता ने सांसद बनाया। दूसरे नंबर पर रहने वाले सपा प्रत्याशी बृज किशोर सिंह 'डिंपाल' को 324118 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 33562 वोट था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी