असम: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बुजुर्ग महिला की खड़ी फसल उजाड़ी, लोगों में भारी गुस्सा

Published : Dec 18, 2025, 04:23 PM IST
Woman crying paddy field

सार

प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिसंबर के नामरूप दौरे से पहले जनसभा की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन पर किसानों की पकी धान फसल नष्ट करने का आरोप लगा है। बुजुर्ग महिला का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। लोग फसल खराब करने के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

गुवाहाटी/नई दिल्ली। असम के नामरूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले लोकल अधिकारियों ने जनसभा स्थल तैयार करने के लिए एक बुजुर्ग महिला के पके हुए धान के खेत में जबरन पत्थर डलवा दिए। इस घटना से लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 21 दिसंबर 2025 को नामरूप में एक नए अमोनिया-यूरिया प्लांट की आधारशिला रखने के लिए पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम के लिए ही जनसभा स्थल तैयार करवाया जा रहा है, जिसके लिए कथित तौर पर महिला के खेत का इस्तेमाल किया गया।

बुजुर्ग महिला ने अधिकारियों से पूछा, आप इंसान हो या राक्षस?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने लोकल किसानों की पकी हुई धान की फसलों पर पत्थर और रेत डंप कर दिए, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो गईं। इस पर एक बुजुर्ग महिला, जिसकी फसल बर्बाद हो गई उसने अधिकारियों से अपना गुस्सा जाहिर किया। वायरल वीडियो में वह अधिकारियों से पूछती है, क्या आप लोग इंसान हैं या राक्षस? इस घटना के बाद से ही लोग प्रशासन पर दिखावटी तैयारियों के लिए किसानों की आजीविका को कुचलने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने किसानों की फसल को हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार से मुआवजे की भी मांग की है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन
ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा