एक मैसेज को सच मान घरवालों ने बेटे के शव को नमक में दबाया, नतीजा आप भी देख लो

Published : Aug 20, 2019, 02:43 PM IST
एक मैसेज को सच मान घरवालों ने बेटे के शव को नमक में दबाया, नतीजा आप भी देख लो

सार

परिजनों ने अंधविश्वास में पड़कर मृत बच्चे को जिंदा करने की ठान ली और मासूम के शव को नमक के ढेर में दबा दिया। 

भीलवाड़ा (राजस्थान). आए दिन सोशल मीडिया पर सैकड़ों झूठे मैसेज वायरल होते रहते हैं। जिन्हें लोग सच मान कर उनके वहकावे में आ जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के भीलवाड़ा में सामने आया है। जहां एक नाबालिग बच्चे की कोठियां की खारी नदी में डूबने से मौत हो जाती है। बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों ने अंधविश्वास में पड़कर मृत बच्चे को जिंदा करने की ठान ली और मासूम के शव को नमक के ढेर में दबा दिया। 

व्हाट्सएप पर आए मैसेज को घरवालों  ने मान लिया सच
दरअसल कुछ दिनों से व्हाट्सएप एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है, 'अगर किसी की डूबने से मौत हो जाती है तो शव का दाह संस्कार नहीं करें, बल्कि 3 घंटे तक उसे नमक में रखेंगे तो सांसें फिर से चलने लगेंगी'। 

पांच घंटे तक नमक में दबाकर रखी बेटे की लाश
मैसेज को सच मानकर परिजनों ने बेटे के शव को पांच घंटे तक नमक में दबाकर रखा। रात आठ बजे तक परिजन बैठे रहे, लेकिन सांसें नहीं चलीं।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास