
कोलकाता(Kolkata). भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल(BJP MLA Agnimitra Paul) ने पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश में हो रही गायों की तस्करी का एक बड़ा खुलासा किया है। पॉल ने दावा किया है कि उन्होंने सीमा पार मवेशियों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और नौ गायों को बचा लिया। पॉल ने एक ट्वीट में दावा किया कि उन्होंने आसनसोल से कोलकाता जाते समय नेशनल हाईवे-2 पर गायों से लदे एक ट्रक को रोका था। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
अग्निमित्रा पॉल ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया, "गायों से लदे एक ट्रक को रोका और कागजात मांगे, लेकिन पाया कि गाय की तस्करी जोरों पर है।" पॉल ने लिखा कि जैसा कि दोषियों ने बताया कि बांकुड़ा थाने को 900 और पुरुलिया थाना को 800 रुपये रिश्वत दी गई। गौ तस्करी जोरों पर है। पश्चिम बंगाल पुलिस समर्थन करती है। क्या कहते हैं पुलिस मंत्री?
फैशन डिजाइनर से भाजपा नेता बनीं पॉल ने ये भी आरोप लगाया कि ट्रक में सवार लोगों ने उन्हें बताया कि तस्करी की अनुमति देने के लिए पुलिस को रिश्वत दी गई थी।
हालांकि पॉल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने आश्चर्य जताया कि क्या पहली बार भाजपा विधायक बनी पॉल ने गौरक्षकों का काम संभाल लिया है?
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "गायों को राज्य के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में मेटाडोर और ट्रक जैसे वाहनों में ले जाया जाता है। इसमें कोई नई बात नहीं है। भाजपा विधायक द्वारा मवेशी तस्करी का एंगल खोजने की कोशिश करना और कुछ नहीं बल्कि मामले का राजनीतिकरण करने का प्रयास है।"
उधर, बाद में मीडिया से बात करते हुए पॉल ने कहा कि जब उन्होंने ट्रक को पकड़ा, तो चालकों ने स्वीकार किया कि मवेशियों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा-"जब मैंने गायों से भरे ट्रक को पकड़ा, तो चालकों ने स्वीकार किया कि वे इसे तस्करी के लिए सीमा पर ले जा रहे थे। हमने ट्रक और चालक को पुलिस को सौंप दिया है। मुझे उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना साबित करती है कि पुलिस द्वारा इसे रोकने के लिए कोई प्रयास किए बिना राज्य में मवेशियों की तस्करी जारी है।"
बता दें कि इस साल की शुरुआत में सीबीआई और ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गाय की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था, जिससे राज्य में मवेशी तस्करी का मामला राजनीतिक सुर्खियों में आ गया। टीएमसी ने पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
यह भी पढ़ें
Shocking CCTV: पिता के सामने से जवान बेटी को कार में उठाकर ले गए बदमाश, प्रेमी पर शक
कोल्ड ड्रिंक चुराने पर क्रूर सजाः शॉपकीपर ने लड़के के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, वो तड़प उठा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.