WB में फिर उपद्रवियों के निशाने पर आई वंदे भारत, लगातार दूसरी बार पथराव से रेलवे अलर्ट, FIR दर्ज कर जांच शुरू

देश की प्रीमियर सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पर पश्चिम बंगाल में दूसरी बार पथराव किए जाने के बाद रेलवे अलर्ट हो गया है। उत्तर बंगाल में बाहर से पथराव किए जाने के कारण मंगलवार(3 जनवरी) को नई शुरू की गई हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

Amitabh Budholiya | Published : Jan 4, 2023 12:46 AM IST

कोलकाता(Kolkata).देश की प्रीमियर सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पर पश्चिम बंगाल में दूसरी बार पथराव किए जाने के बाद रेलवे अलर्ट हो गया है। उत्तर बंगाल में बाहर से पथराव किए जाने के कारण मंगलवार(3 जनवरी) को नई शुरू की गई हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।  यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी से डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सोमवार को इसी तरह की घटना का सामना करने के एक दिन बाद हुई जब पथराव के कारण एक कोच के दरवाजे पर लगे कांच के शीशे टूट गए। सोमवार को मालदेहर में पथराव हुआ था।

Latest Videos


एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की एक-एक खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारी ने कहा कि जहां इन घटनाओं को लेकर FIR दर्ज की गई है, वहीं ऐसी घटनाएं दुबारा न हों, इसलिए जागरुकता अभियान भी शुरू किया गया है।

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और एक जनवरी को यह आम यात्रियों के लिए शुरू हो गई थी। वंदे भारत ट्रेन पर हमले की यह घटना मालदा स्‍टेशन के समीप हुई। ट्रेन पर पत्‍थरबाजी की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन अलर्ट हुआ और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, न्‍यू जलपाईगुड़ी से चलकर हावड़ा आ रही ट्रेन जब मालदा जिले के कुमारगंज से गुजर रही थी, तब उस पर पत्थर फेंके गए। इससे ट्रेन के C-13 कोच में लगा शीशा क्षतिग्रस्‍त हो गया। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए हैं। 


इस मामले को लेकर राजनीति भी गहरा गई है। भाजपा इसके लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इसे TMC की साजिश करार दिया था। हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार(30 दिसंबर, 2022) को उस वक्त भारी ड्रामा हुआ था, जब नाराज दिख रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया था। यहां मोदी नेन्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। हुआ यूं था कि रेलवे स्टेशन पर आमंत्रित भीड़ में कुछ लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाए थे। इस जोरदार नारेबाजी से बनर्जी परेशान दिखीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा उन्हें शांत करने के प्रयास विफल रहे। मुख्यमंत्री दर्शकों के साथ एक कुर्सी पर जाकर बैठ गईं। इसके बाद वंदे भारत ट्रेन पर दो बार पथराव की घटना ने टीएमसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्लिक करके पढ़ें

पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुई वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना के बाद पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य ने कहा था कि ट्रेनों पर पथराव एक सामाजिक बुराई होती है। इसे रोकने रेलवे सालभर जागरुकता अभियान चलाता है।

यह भी पढ़ें
SFJ की धमकी के बीच मरघट हनुमान में गदा उठाए दिखे राहुल गांधी,कांग्रेस ने आग पर दौड़ाकर खड़ी की कंट्रोवर्सी
Target Killing: एलजी का ऐलान-आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, कश्मीर पंडितों ने कहा-पाक से युद्ध करो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ