मैंने BJP को वोट दिया, इसलिए वे मुझे मारना चाहते थे...हिंसा से भागे शख्स ने बताई TMC के अत्याचार की दास्तां

मेघु दास को टीएमसी के गुंडे सिर्फ इसलिए मार देना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर भाजपा को वोट दिया। यह सिर्फ एक मेघु दास की कहानी नहीं है, बल्कि बंगाल के उन तमाम लोगों की है, जिन्होंने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया या उन्हें वोट दिया। 

कोलकाता. मेघु दास को टीएमसी के गुंडे सिर्फ इसलिए मार देना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर भाजपा को वोट दिया। यह सिर्फ एक मेघु दास की कहानी नहीं है, बल्कि बंगाल के उन तमाम लोगों की है, जिन्होंने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया या उन्हें वोट दिया। 40 साल के मेघु अब असम के धुबरी में शरणार्थी कैंप में रह रहे हैं। मेघु बंगाल के कूच बिहार के तुफानगंज विधानसभा के रहने वाले हैं। यहां चुनाव नतीजों के बाद हिंसा की तमाम घटनाएं सामने आई हैं। 

मेघु दास ने बताया कि मंगलवार को कुछ लोग उनकी तलाश में आए। वे लोग उन्हें मारना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था। इसलिए अब वे लोग बदला लेना चाहते हैं। मैं किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ और असम में आ गया। मैं धुबरी में मेरे जैसे 250 लोगों के साथ हूं। मै काफी डरा हुआ हूं। मुझे नहीं पता कि मैं अपनी मां का अंतिम संस्कार कैसे करूंगा। मेरी मां की मौत कोरोना से हो गई। 

Latest Videos

भाजपा ने टीएमसी को हिंसा के लिए ठहाराया जिम्मेदार
भाजपा समर्थकों और नेताओं का दावा है कि उन पर टीएमसी के समर्थकों ने हमला किया है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। महिलाओं के साथ रेप किया गया। इतना ही नहीं चुनाव नतीजों के बाद उनके घरों को आग लगा दी गई। 

पुलिस कुछ नहीं कर रही
भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के लोग सीधे तौर पर भाजपा समर्थकों पर हमला कर रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। टीएमसी की जीत के बाद बुधवार को ममता बनर्जी ने तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने का वादा किया। लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा पर ही सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, खासकर उन क्षेत्रों में जहां उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है।

जान बचाकर असम पहुंचे भाजपा समर्थक
इससे पहले असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि बंगाल में हिंसा के बाद करीब 300-400 कार्यकर्ता असम के धुबरी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, असम उन्हें खाना और शरण दे रहा है। उन्होंने ममता से इस हिंसा को बंद करने की अपील की। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान