बंगाल में भाजपा को लगा एक और झटका, अभिनेता बोनी सेनगुप्‍ता ने छोड़ी पार्टी, BJP बोली-नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद भाजपा को लगातार झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बंगाली अभिनेता बोनी सेनगुप्ता (Bengali actor Bonny Sengupta) ने भाजपा छोड़ने का एलान किया है

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 3:17 PM IST

कोलकाता :  पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद भाजपा को लगातार झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बंगाली अभिनेता बोनी सेनगुप्ता (Bengali actor Bonny Sengupta) ने भाजपा छोड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह निर्णय इसलिए ले रहा हूं, क्योंकि भाजपा राज्य और फिल्म उद्योग के विकास को लेकर अपने वादे पूरे करने में असफल रही है

भाजपा वादों को पूरा असफल साबित हुई
अभिनेता ट्वीट कर लिखा कि भाजपा के साथ मेरा आज से दूसरा अंत हो गया है। पार्टी अपने वादों को पूरा करने में असफल साबित हुई है और मुझे किसी भी तरह का कोई विकास नजर नहीं आ रहा है, जिसका वादा उन्होंने डब्ल्यूबी या बंगाली फिल्म उद्योग के लिए किया था। बोनी सेनगुप्ता ने आगे कहा कि दो मई 2021 को विधानसभा चुनावों का परिणाम आने के बाद से भी भाजपा के नेता मेरे संपर्क में नहीं हैं।

भाजपा ने दी प्रतिक्रिया,
बोनी के भाजपा छोड़ने के बाद भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है।  भाजपा का कहना है कि सेनगुप्ता के पार्टी छोड़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'यह उनका फैसला है, तो हम इसमें क्या कह सकते हैं? जहां तक हमारे वादों की बात है तो हम सत्ता में नहीं हैं। इसलिए बंगाली फिल्म उद्योग के विकास के लिए कोई कदम उठा पाना हमारी शक्ति में नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भाजपा का दामन छोड़ा था। अब तक भाजपा के पांच विधायक पार्टी छोड़कर तृणमूल पार्टी में शामिल हो चुके हैं।  विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी के विधायकों की संख्या 77 थी, जो अब घटकर 70 रह गई है। चुनाव के बाद से ही बंगाल में भाजपा छोड़कर नेता अन्‍य पार्टियों में शा्मिल हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Beating Retreat Ceremony: एक हजार मेड इन इंडिया ड्रोन्स के साथ किया बीटिंग रिट्रीट का रिहर्सल, 29 को होगा शो

Share this article
click me!