मजदूरों की हत्या के बाद दहशत में जी रहे बंगाली, पति के सकुशल घर लौटने के आस में बैठी पत्नी

Published : Oct 31, 2019, 07:12 PM IST
मजदूरों की हत्या के बाद दहशत में जी रहे बंगाली, पति के सकुशल घर लौटने के आस में बैठी पत्नी

सार

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेब के बागों में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहल नगर गांव के पांच लोगों की हुई हत्या के बाद शव को घर लाया गया। दहशत में जी रहे बंगालियों ने अपनों को कश्मीर भेजने से इंकार कर दिया है।  वहीं, घायल शेख की पत्नी परमीता अपने पति के सकुशल घर लौटने की कामना कर रही हैं।

मुर्शिदाबाद. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहल नगर गांव के पांच लोगों की हत्या किये जाने के बाद गांव के निवासियों ने इरादा जताया है कि  कि वह घाटी में हालात सामान्य होने तक अपने लोगों को वहां काम के लिए नहीं भेजेंगे।
  
मृतकों के शव को लाया गया घर 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेब के बागों में काम करने वाले नईमुद्दीन शेख, मुरसलीम शेख, रफीक शेख, कमरुद्दीन और रफीक उल शेख की हुई हत्या के बाद पांचों के शव को गुरुवार की सुबह मुर्शिदाबाद जिले में उनके गृह नगर लाया गया। हमले में घायल हुआ एक व्यक्ति जहीर उद्दीन शेख का अस्तपाल में उपचार चल रहा है। उसकी दो महीने पहले शादी हुई थी। सभी छह मजदूर मुर्शिदाबाद जिले के सागरडिगी इलाके के बहल नगर गांव के निवासी हैं।

दो दशक से कर रहे काम 

बहल नगर के निवासी बीते दो दशक से नियमित रूप से काम के लिये घाटी जाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने वहां कभी कोई परेशानी महसूस नहीं की। घाटी में सेब के बागों में काम कर चुके नसीरुद्दीन अली (60) ने कहा, "हमें यकीन नहीं हो रहा कि नईमुद्दीन और मुरसलीम की हत्या कर दी गई है। वह हमारे पड़ोसी थे। मेरे दो बेटे भी कश्मीर में काम करते हैं। वे पिछले सप्ताह वापस लौटे हैं। मैंने खुद भी 10-15 साल वहां काम किया है। हमने कभी ऐसे हालात का सामना नहीं किया।

सदस्यों को कश्मीर भेजने से इंकार 

उन्होंने कहा, "मैंने अपने बेटों को वापस कश्मीर नहीं जाने और यहीं जिले में या कोलकाता में काम ढूंढने के लिये कहा है।" एक बुजुर्ग महिला फातिमा ने कहा, "मेरा बेटा अभी भी कश्मीर में है। वह निर्माण मजदूर के तौर पर काम करता है। मैंने कल रात उससे फोन पर बात की। मैंने उससे तुरंत वापस लौटने और यहां काम ढूंढने के लिये कहा। हमें ज्यादा पैसा नहीं चाहिये। अगर मेरे बेटे को कुछ हो गया तो मैं क्या करूंगी?" एक और बुजुर्ग ने अपने गांववालों को काम के लिये हिंसाग्रस्त कश्मीर नहीं जाने के लिये कहा।

पति के घर लौटने की आस में पत्नी

गंभीर रूप से घायल हुए जहीरउद्दीन शेख की पत्नी परमीता अपने पति के सकुशल घर लौटने की कामना कर रही हैं। परमीता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मेरे पति सकुशल वापस लौट आएंगे। मैं चाहती हूं कि सरकार मेरे पति की सकुशल घर वापसी का आश्वासन दे। एक बार वह वापस आ जाएं, मैं उन्हें दोबारा काम के लिये कश्मीर नहीं जाने दूंगी।"

अपनों से नहीं कर पा रहे संपर्क

इस बीच, कई ऐसे परिवार भी हैं, जो कश्मीर में अलग अलग जगह काम कर रहे अपने लोगों के संपर्क में नहीं हैं। रोशनी बीबी नामक महिला ने बताया कि वह बीते 10 दिन से अपने पति से संपर्क नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा, "हत्याओं की खबर गांव पहुंचने के बाद हम सब सो नहीं सके क्योंकि मैं बीते 10 दिन से अपने पति रबीउल से संपर्क नहीं कर पा रही हूं। हमने मजदूरों के ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन अभी तक हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।"

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान