बेंगलुरू के स्कूल-कॉलेज मंगलवार को बंद: जानिए क्यों अचानक बंद कर दिए गए सभी शिक्षण संस्थान

Published : Sep 25, 2023, 07:36 PM IST
cauvery river

सार

एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल इन कर्नाटक (KAMS) ने बताया कि मंगलवार को शहर के सभी स्कल बंद रहेंगे।

Bengaluru Bandh: कर्नाटक द्वारा तमिलनाडु को पांच हजार क्यूसेक पानी कावेरी से दिए जाने के विरोध में बीजेपी सहित विभिन्न संगठनों ने बेंगलुरू बंद का ऐलान किया है। मंगलवार को बेंगलुरू बंद को देखते हुए प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल इन कर्नाटक (KAMS) ने बताया कि मंगलवार को शहर के सभी स्कल बंद रहेंगे।

बेंगलुरू अर्बन डिप्टी कमिश्नर ने की स्कूल-कॉलेज बंद होने की पुष्टि

बेंगलुरू बंद को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों के बंद किए जाने के फैसले की बेंगलुरू अर्बन डिप्टी कमिश्नर दयानंद केए ने पुष्टि करते हुए बताया कि बंद में बच्चों को कोई परेशानी न हो इसलिए स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

मंगलवार को बेंगलुरू तो शुक्रवार को राज्य में बंदी

दरअसल, कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में दो बंद बुलाए गए हैं। पहला बंद मंगलवार को बेंगलुरू शहर में होगा। जबकि शुक्रवार को राज्यभर में बंद का आह्वान किया गया है।

राज्यव्यापी बंद कन्नड़ कार्यकर्ता वाटल नागराज के नेतृत्व में 'कन्नड़ ओक्कुटा' बैनर के तहत होगा। मंगलवार 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद का आह्वान किसान नेता कुरुबुरु शांताकुमार के नेतृत्व में किसान संघों और अन्य संगठनों के एक प्रमुख संगठन द्वारा किया गया है।

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच