कॉलेज टॉयलेट में कैमरा: छात्र के मोबाइल में मिला 8 हजार वीडियो क्लिप

बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगाकर वीडियो रिकॉर्डिंग करते एक छात्र को रंगे हाथों पकड़ा गया है. छात्र के पास से 8 हजार से ज़्यादा वीडियो क्लिप बरामद होने की खबर है, जिसके बाद कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 20, 2024 11:23 AM IST / Updated: Sep 20 2024, 05:27 PM IST

बेंगलुरु: एक निजी कॉलेज के टॉयलेट रूम में मोबाइल रखकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. कॉलेज के लेडीज टॉयलेट रूम में उसी कॉलेज का एक छात्र वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. तभी एक छात्रा ने इसे देख लिया. टॉयलेट के अंदर कैमरा देखकर छात्रा घबराकर बाहर भागी. तभी कैमरा लगाने वाले कुशाल नाम के छात्र को अन्य छात्रों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. यह घटना मैसूर रोड स्थित एक निजी कॉलेज की है. इसके बाद कॉलेज परिसर में ही छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन उग्र होता देख कुंबलगोडु पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि कुशाल ने सीसीटीवी जैसा कैमरा लगाया था. उसी कॉलेज (ACS) के कंप्यूटर साइंस विभाग में पढ़ने वाले कुशाल ने ही यह हरकत की है, ऐसा आरोप लगाने के बाद पुलिस ने कैमरा लगाने वाले छात्र को हिरासत में ले लिया है.

Latest Videos

8 हजार वीडियो क्लिप: बताया जा रहा है कि छात्र के पास से कुल 8 हजार वीडियो क्लिप मिले हैं. कहा जा रहा है कि कुछ महीनों से वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे. विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने कॉलेज परिसर से बाहर निकाल दिया. इस घटना से छात्राएं दहशत में हैं. छात्राओं ने घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को भी दी है.

 

पुलिस विरोध कर रहे छात्रों को रोक रही है, कॉलेज परिसर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र है. कैमरा देखने वाली युवती की पहचान अमूल्य के रूप में की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार