
Bengaluru Crime: बेंगलुरु में एक पति ने बेहद बर्बर तरीके से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतक महिला दो बच्चों की मां थी। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। मंगलवार की रात यह हद से आगे बढ़ गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान हरीश कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी पद्मजा से झगड़ा करता रहता था। हरीश और पद्मजा कर्नाटक के श्रीनिवासपुर के रहने वाले थे और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद बेंगलुरु में काम कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात हरीश ने अपनी पत्नी पद्मजा के साथ झगड़ा किया था। उसने गुस्से में आकर पत्नी को जमीन पर पटका और उसकी गर्दन पर पैर रख दिया। वह अपनी पत्नी की गर्दन पर तब तक पैर रखे रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोम्मनहल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.