
बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक बहुत बड़ी डकैती हुई है। CMS कंपनी की वैन को रोककर पैसे लूटे गए, जिससे शहर में डर का माहौल बन गया है। यह घटना गुरुवार सुबह जयनगर के अशोक पिलर के पास हुई, जिसमें लुटेरे करीब 7 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, लुटेरों ने जेपी नगर के HDFC बैंक से पैसे ला रही CMS कंपनी की ATM कैश रिफिल वैन को अपना निशाना बनाया था। लुटेरों का गैंग सफेद रंग की इनोवा कार में आया था, जिस पर नकली नंबर प्लेट लगी थी। उन्होंने रास्ते में ही CMS की गाड़ी को रोक लिया।
लुटेरों ने खुद को सेंट्रल गवर्नमेंट का टैक्स अधिकारी बताया और कहा कि उन्हें गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स चेक करने हैं। CMS कर्मचारियों को उन पर कोई शक नहीं हुआ और उन्होंने गाड़ी रोक दी। लुटेरों ने 7 करोड़ रुपये की नकदी अपने कब्जे में ले ली और CMS कर्मचारियों को अपनी इनोवा कार में बिठाकर डेयरी सर्कल की ओर ले गए। वहां उन्होंने कर्मचारियों को उतार दिया और कैश के साथ फरार हो गए। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में हुई, जिससे साफ है कि लुटेरों ने पूरी प्लानिंग के साथ इसे अंजाम दिया था।
फिलहाल, दक्षिण डिवीजन की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। CCTV फुटेज, गाड़ी की डिटेल्स और आने-जाने के रास्तों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा जताया है। ATM में कैश ले जाने वाली कंपनी की गाड़ी को ही निशाना बनाए जाने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इतने व्यस्त इलाके में हुई इस डकैती ने शहर के सुरक्षा इंतजामों पर भी एक बहस छेड़ दी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.