बेंगलुरु में तबाही: दीवारें ढही-घरों में घुसा पानी, देखें बारिश का कहर

शनिवार रात बेंगलुरु में हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई, कई इलाकों में दीवारें गिर गईं और घरों में पानी घुस गया। येलहंका में एक अपार्टमेंट में पानी भर गया, जिससे कई गाड़ियां डूब गईं।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 4:00 AM IST

बेंगलुरु: शनिवार रात हुई भारी बारिश ने राजधानी बेंगलुरु में कई जगहों पर भारी तबाही मचाई है। येलहंका के केंद्रीय विहार अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल गिरने से झील का पानी इमारत में घुस गया। इससे 4 फीट पानी भर गया। पानी में 150 कारें, 600 बाइक डूब गईं। अपार्टमेंट में अभी भी 4 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिसे निकालने के लिए मशक्कत जारी है। ट्रैक्टर के जरिए लोगों को जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। इस बीच, बिन्नीपेटे पार्क व्यू अपार्टमेंट की 7 फीट ऊंची लगभग दस फीट लंबी दीवार ढह गई। 

इसके अलावा ईटीए मॉल के पास भी दीवार ढह गई। दक्षिण क्षेत्र विजयनगर के मनुवन के पास स्थित राजकुलवे के पास सैनिटरी लाइन में पानी भर गया और लगभग 10 घरों में घुस गया। मल्लेश्वर 17वें क्रॉस समेत विभिन्न जगहों पर 20 पेड़ और 50 पेड़ों की शाखाएं टूटकर गिर गईं। शनिवार दोपहर से शुरू हुई बारिश रात तक रुक-रुक कर होती रही। गरज, चमक के साथ हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कहर से बिन्नीपेटे पार्क न्यू अपार्टमेंट की 1 फीट ऊंची लगभग दस फीट लंबी दीवार ढह गई। 

Latest Videos

 

इससे अपार्टमेंट के पास खड़ी कई कारें, 20 से ज्यादा बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। बीबीएमपी अधिकारी, पुलिस मौके पर पहुंचकर दीवार का मलबा हटाया है। वहीं दूसरी ओर ईटीए मॉल के पास ढही दीवार के मलबे को हटाकर परेशान निवासियों को आने-जाने का रास्ता बनाया गया है। येलहंका के पास केंद्रीय विहार अपार्टमेंट के पास बाउंड्री वॉल गिर गई है। येलहंका झील और अपार्टमेंट के बीच की खाली जगह पूरी तरह से जलमग्न हो गई है, जिससे अपार्टमेंट के घरों में भी पानी घुस गया है। 

कई जगहों पर घरों में घुसा पानी: दक्षिण क्षेत्र विजयनगर के मनुवन के पास स्थित राजकुलवे के पास सैनिटरी लाइन में पानी ओवरफ्लो होने से लगभग 10 घरों में घुस गया। पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पानी निकालने का काम किया। भारी मात्रा में कीचड़, गंदगी सड़क पर जमा होने से दुर्गंध फैल रही थी। लोगों को मुंह पर कपड़ा रखकर आना-जाना पड़ा। 

 

पेड़ गिरे, बिजली की समस्या: रात हुई भारी बारिश से कई जगहों पर परेशानी हुई है, मल्लेश्वर 17वें क्रॉस समेत विभिन्न जगहों पर 20 पेड़ और 50 पेड़ों की शाखाएं टूटकर गिर गईं। फिलहाल पालिका के कंट्रोल रूम टीम और पेड़ हटाने वाली टीमें सक्रिय होकर सफाई अभियान चला रही हैं। बसवेश्वरनगर, पुट्टे नहल्ली, येलहंका समेत कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए, बिजली के तार टूटकर गिर गए। जिससे पूरी रात बिजली की समस्या बनी रही। बेसकॉम कर्मचारियों ने रविवार सुबह बिजली की समस्या को दूर करने का काम किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump