
Explosive recovered in Bengaluru: बेंगलुरू के एक बस स्टैंड से बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव मैटेरियल बरामद हुए हैं। बीएमटीसी के एक बस स्टैंड के बाहर कैरीबैग में जिलेटिन छड़ें और डेटोनेटर्स मिले हैं। बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, कुछ लोगों को बेंगलुरु के कलासीपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड पर बुधवार को शौचालय के बाहर एक कैरी बैग दिखा। लावारिस हालत में छोड़े गए कैरीबैग की जांच की गई तो उसमें छह जिलेटिन की छड़ें और कई डेटोनेटर मिले। विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पूरे क्षेत्र को सील कर चेकिंग की जा रही है। हालांकि, मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश ने बस स्टैंड के बाहर जिलेटिन छड़ें और डेटोनेटर मिलने की पुष्टि की है। एस.गिरीश ने बताया कि कलासीपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के शौचालय के बाहर एक कैरी बैग में छह जिलेटिन की छड़ें और कुछ डेटोनेटर मिले। अभी जांच पड़ताल की जा रही है। एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बस स्टैंड एरिया में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। स्टैंड और आसपास के एरिया में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूएं और तत्काल पुलिस को सूचित करें।
उधर, मौके पर मिले विस्फोटक सामग्री की जानकारी होने के बाद पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वाड को तत्काल प्रभाव से बुलावाया। बम स्क्वाड ने बस स्टैंड के पास मिले संदिग्ध बैग में से जिलेटिन और डेटोनेटर्स को निष्क्रिय कर दिया है। कलासीपल्या बस स्टैंड काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां हर रोज हजारों की संख्या में यात्री आते-जाते रहते हैं। सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। पूरे एरिया में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।