SHOCKING: 2 बार मां से लिपटी-तीसरी बार बेटी को अपार्टमेंट से फेंका, खुद रेलिंग पर चढ़ी लेकिन डर गई मौत से

Published : Aug 05, 2022, 02:04 PM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 02:51 PM IST
SHOCKING: 2 बार मां से लिपटी-तीसरी बार बेटी को अपार्टमेंट से फेंका, खुद रेलिंग पर चढ़ी लेकिन डर गई मौत से

सार

बेंगलुरु के सिलिकॉन सिटी में मां ने अपार्टमेंट की बालकनी से फेंककर 5 साल की बेटी की हत्या कर दी। बच्ची को मारने के बाद महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह मरने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बेंगलुरु। डेंटिस्ट के रूप में काम करने वाली मां को यह गवारा नहीं था कि उसकी बच्ची जिंदा रहे। वह किसी भी हाल में पांच साल की अपनी बेटी से छुटकारा पाना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने ही हाथों अपनी बेटी की हत्या कर दी। बच्ची मानसिक रूप से मंद थी। 

बच्ची को गोद में लिए वह अपार्टमेंट की बालकनी में टहल रही थी। बच्ची को भी शायद पता था कि आज उसका आखिरी दिन है। वह दो बार मां के गले लगी, लेकिन मां की ममता नहीं जागी। तीसरी बार बच्ची गले लगती उससे पहले ही उसने उसे चौथे फ्लोर से नीचे फेंक दिया। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के गिरने की आवाज सुन अपार्टमेंट के लोग निकले तो देखा कि जमीन पर बच्ची का शव पड़ा है।

बेटी की हत्या के बाद महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन मरने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। महिला रेलिंग पर चढ़ गई, लेकिन नीचे कूदने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। कुछ देर तक वह रेलिंग पर खड़ी रही। इसी दौरान एक महिला अपने फ्लैट से निकली। उसने महिला को रेलिंग पर खड़ी देखा तो पहले झांककर नीचे देखा। नीचे बच्ची का शव पड़ा था। इसके बाद उसने आवाज दी। महिला की आवाज सुनकर एक पुरुष आया। इसके बाद दोनों ने महिला को खींचकर रेलिंग से उतारा। घटना बेंगलुरु के सिलिकॉन सिटी के संपंगी रामा नगर के एडविट अपार्टमेंट की है। 

यह भी पढ़ें- मां मर चुकी थी, लेकिन मासूम उसकी मौत से बेखबर सीने से चिपक कर लेटा रहा, सामने आई 5 साल में ऐसी तीसरी तस्वीर

तीन महीने पहले छोड़ दिया था रेलवे स्टेशन पर
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्ची का नाम दीथि था। महिला काफी समय से बेटी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही थी। वह तीन महीने पहले बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चली आई थी। हालांकि पिता बच्ची को खोजने में कामयाब रहे और उसे फिर से घर ले आए। महिला का नाम सुषमा है। वह डेंटिस्ट है। मृतक बच्ची के पिता इंजीनियर हैं और TCS में काम करते हैं। संपंगी रामा नगर थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकवादियों का ग्रेनेड से हमला, एक प्रवासी मजदूर की मौत, दो गंभीर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा