न्यू ईयर पर बेंगलुरू के फीनिक्स मॉल को झटका, 15 जनवरी तक बंद रखने का दिया आदेश

बेल्लारी रोड स्थित इस मॉल को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 30, 2023 3:34 PM IST / Updated: Dec 30 2023, 09:24 PM IST

New Year 2024: बेंगलुरू में फीनिक्स मॉल जाने वालों के लिए नया साल निराशा वाला है। बेंगलुरू पुलिस ने फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया को पब्लिक के लिए 15 जनवरी तक बंद कर दिया है। यह फैसला पुलिस ने बेंगलुरू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए लिया है। बेल्लारी रोड स्थित इस मॉल को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

144 को पुलिस ने किया लागू

Latest Videos

बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया बेल्लारी रोड बयाटारायणपुरा येलहंका होबली बेंगलुरू को 31 दिसंबर सुबह दस बजे से 15 जनवरी को रात 11.59 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। निर्धारित तारीखों को मॉल को पब्लिक के लिए बंद रखने के लिए आईपीसी की धारा 144 (1) और 144 (2) के तहत आदेश दिया गया है। यह निर्णय सार्वजनिक शांति बनाने और अशांति को रोकने के लिए है। बेंगलुरू में ट्रैफिक और जनता में सुरक्षा की भावना को विकसित करने के लिए यह आदेश दिया गया है। आदेश में कहा: यदि कोई व्यक्ति इस आदेश से प्रतिकूल प्रभाव महसूस करता है तो वह इस कार्यालय में सीआरपीसी की धारा 144(5) के तहत इस आदेश को संशोधित करने या रद्द करने का अनुरोध करने के लिए याचिका दायर कर सकता है।

फीनिक्स में पार्किंग स्पेस की और आवश्यकता

ज्वाइंट कमिश्नर (यातायात) की रिपोर्ट के अनुसार, 'फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया' बिल्डिंग में कम से कम 10,000 कारों और 10,000 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की जगह उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। इतनी जगह बनाने के लिए मॉल ने असमर्थता जताई है। ऐसे में यहां की ट्रैफिक, आम जनता और मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए अन्य उपाय की आवश्यकता है। अगर इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया तो जनता के बीच हंगामा और बार-बार विवाद होगा। ऐसी स्थिति में अधिक भीड़ की स्थिति को देखते हुए 15 जनवरी तक मॉल में पब्लिक एंट्री बंद किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:

भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, वह दुनिया के सभी लोगों के हैं, राम सबके भगवान: फारूक अब्दुल्ला

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी