सबसे सुरक्षित कार नहीं बचा सकी CEO की जान, 6 लोगों की मौत के बाद उठ रहे सवाल

Published : Dec 23, 2024, 06:55 AM ISTUpdated : Dec 23, 2024, 06:58 AM IST
Bengaluru Volvo Crash

सार

बेंगलुरु में एक भयानक सड़क हादसे में Volvo XC90 कार सवार CEO समेत छह लोगों की मौत हो गई। ट्रक डिवाइडर जंप कर कार पर गिर गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना ने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बेंगलुरु। बेंगलुरु में शनिवार को हुए एक खौफनाक सड़क हादसे में एक सीईओ समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने भारत में सड़क पर सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे में मारे गए लोग Volvo XC90 में सवार थे। Volvo कार को दुनिया में सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद भी इसमें सवार छह लोग मारे गए। ऐसे में कहा जा रहा है कि जब तक सड़क को सुरक्षित नहीं बनाया जाए, सुरक्षित कारें भी लोगों की जान नहीं बचा सकतीं।

 

 

हादसा नेलमंगला-तुमकुर हाईवे पर हुआ था। वोल्वो एक्ससी90 को एक कंटेनर ट्रक ने कुचल दिया था। ट्रक डिवाइडर जंप कर आया था। हादसे में कार में सवार चंद्रम येगापगोल (48), उनकी पत्नी गौराबाई (42), उनके बेटे ज्ञान (16), बेटी दीक्षा (12) भाभी विजयलक्ष्मी (36) और विजयलक्ष्मी की बेटी आर्या (6) की मौत हो गई थी। चंद्रम येगापागोल बेंगलुरु स्थित ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस फर्म आईएएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ थे। उन्होंने दो महीने पहले ही यह कार खरीदी थी। पुलिस के अनुसार चंद्रम येगापागोल सुरक्षित तरीके से कार ड्राइव कर रहे थे। उनकी कोई गलती नहीं थी।

कंटेनर ट्रक के ड्राइवर ने कहा-दूसरी कार को बचाने में हुआ हादसा

हादसे में कंटेनर ट्रक का ड्राइवर आरिफ घायल हुए है। उसने मीडिया से कहा, "मेरे सामने एक कार ने अचानक ब्रेक मारा। उससे होने वाली टक्कर को रोकने के लिए मैंने ब्रेक मारा, लेकिन ट्रक आगे बढ़ता रहा। कार को बचाने के लिए मैंने दाईं ओर मोड़ा, जिससे ट्रक डिवाइडर से कूद गया। इसके बाद ट्रक ने दूध के ट्रक को टक्कर मारी और उसके पीछे मौजूद वोल्वो को कुचल दिया। मुझे नहीं पता कि हादसे में छह लोग मारे गए हैं।"

बता दें कि ट्रक पर एल्युमीनियम लोड था। भारी वाहनों को उनके वजन के कारण तुरंत रोकना मुश्किल होता है। इससे घबराहट में ब्रेक लगाना जोखिम भरा हो जाता है। ड्राइवर आरिफ पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में 'पार्टनर स्वैपिंग' का काला खेल, महिलाओं को ऐसे फंसाते थे जाल में

PREV

Recommended Stories

Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल
12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक