बेंगलुरु में श्रद्धा जैसा केस: 30 टुकड़ों में लड़की को काटा, फ्रिज में रखा पार्ट

बेंगलुरु के वयालिकावल में एक युवती की हत्या कर उसके शव के 30 से ज़्यादा टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया गया है. आशंका है कि हत्या 10 से 15 दिन पहले हुई होगी. पुलिस को प्रेम प्रसंग में हत्या का शक है.

बेंगलुरु: दिल्ली में श्रद्धा वॉकर नाम की लड़की की हत्या कर उसके 36 टुकड़े कर मेहरौली के जंगल में फेंक देने की खौफनाक वारदात ने 2022 में पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अब बेंगलुरु में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. बेंगलुरु के मल्लेश्वरम के वयालिकावल थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई है. 25 से 26 साल की एक युवती की हत्या कर उसके शव के 30 से ज़्यादा टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 10 से 15 दिन पहले हत्या कर शव के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया गया था. मौके पर वयालिकावल और शेषाद्रिपुरम पुलिस ने जांच की है. एक तीन मंजिला मकान के पहले तल पर यह वारदात हुई है. पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्या हुई होगी.

मृत महिला की जानकारी (bengaluru vyalikaval Murder Update):  आशंका है कि सितंबर के पहले हफ्ते में हत्या हुई होगी. मृत महिला की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है. महिला का एक चार साल का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि महिला का पति नेलमंगला में रहता है और वह वयालिकावल में अकेली रहती थी. बताया जा रहा है कि बेटा अपने पिता के साथ ही रहता था. पता चला है कि हत्यारे ने शव के टुकड़े कर उन्हें 165 लीटर के सिंगल डोर फ्रिज में रखा था.

मृत युवती के घरवालों के आने पर हत्या का पता चला. वारदात वयालिकावल के विनायक नगर की है, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से घर से बदबू आ रही थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, युवती दूसरे राज्य की रहने वाली थी. पुलिस आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि युवती तीन महीने पहले ही इस घर में रहने आई थी.

Latest Videos


हत्या का शिकार हुई युवती की मां और बहन घर पहुंचे थे. घर का ताला तोड़कर अंदर जाने पर हत्या का पता चला. पिछले दो दिन से घर से बदबू आ रही थी  जिसके बाद आज बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ताला तोड़कर जैसे ही घर का दरवाजा खोला गया, शव से कीड़े निकलने लगे. मौके पर केंद्रीय डिवीजन के डीसीपी शेखर और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश ने जांच की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि शव के 30 से ज़्यादा टुकड़े किए गए थे. युवती तीन महीने पहले ही यहां किराए पर आई थी. उसे एक लड़का पिक एंड ड्रॉप करता था. आशंका है कि उसी ने हत्या की होगी. यह घर जयराम नाम के शख्स का है.

 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वयालिकावल पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले एक 1 बीएचके घर में शव मिला है. शव के टुकड़े कर उसे फ्रिज में रख दिया गया था. शुरुआती जांच में लगता है कि यह वारदात 4-5 दिन पहले हुई होगी. मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम पहुंच गई है. बाकी जांच जारी है. मृतका की पहचान हो चुकी है. जल्द ही उसकी जानकारी दी जाएगी. पुलिस को यहां आए अभी 20 मिनट ही हुए हैं. सारी जानकारी आपको दी जाएगी. युवती भले ही दूसरे राज्य की हो, लेकिन वह यहीं रहती थी.’

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन