बेंगलुरू में दो दिनों तक बिजली कटौती: BESCOM ने जारी किया लिस्ट, देखिए पूरी लिस्ट

BESCOM ने बताया कि कई प्रोजेक्ट्स के रेनोवेशन, माडर्नाइजेशना, लाइन मेनटेनेंस, अंडरग्राउंड केबिलिंग, पेड़ों के कटान, जलासिरी आदि काम के लिए यह बिजली कटौती शेड्यूल किया गया है।

BESCOM Powercut announcement: बेंगलुरू में एक बार फिर पॉवरकट का ऐलान किया गया है। कर्नाटक की राजधानी में 18 और 19 जनवरी को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) ने मेनटेनेंस काम के लिए कटौती शेड्यूल किया है। देश की आईटी राजधानी में बिजली कटौती से कई परेशानियां लोगों को उठानी पड़ेगी।

BESCOM ने बताया कि कई प्रोजेक्ट्स के रेनोवेशन, माडर्नाइजेशना, लाइन मेनटेनेंस, अंडरग्राउंड केबिलिंग, पेड़ों के कटान, जलासिरी आदि काम के लिए यह बिजली कटौती शेड्यूल किया गया है। बेंगलुरु में बिजली कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी। हा हालांकि, कुछ काम पहले भी पूरे किए जा सकते हैं। सभी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को यह सूचना इसलिए पहले ही दी गई है ताकि वह असुविधा के प्रति सचेत रहे।

Latest Videos

18 व 19 जनवरी को इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

हिरेहल्ली औद्योगिक क्षेत्र, बीएम पाल्या, करेकल्लु पाल्या, बसवपटना, बसवेश्वर बडावने, एसएस मठ, चिक्कहल्ली, सन्नप्पना पाल्या, संगपुरा, कोलिहल्ली, नंदीहल्ली, पेम्मनहल्ली, चन्नेनाहल्ली, हरिवनापुरा, गोलारहाटी, चिक्काबेलवी, कारलुपाल्या, डोड्डेरी, डोड्डावीरनहल्ली, रंगनपाल्या, लक्कनहल्ली, पालीघट्टी , मैदानहल्ली, कालेनाहल्ली सुद्देकुन्ते, मौनेश्वर बदावने, जयनगर, शामनूर, जेएच पटेल बदावने, जरीकट्टे, मुदाहदादी, हेल और होसा कुंडवाड़ा, बासापुरा, हेल और होसा चिक्कनहल्ली, यारागुंटा, अशोकनगर, करूर सीएमसी लिमिट, चित्तनहल्ली, बी. कलापनहल्ली, डोड्डाबुडिहल्ली, चिक्कबुदिहल , देवरात्ती, अमृतनगर गांव, ओब्बाजीहल्ली, कदलेबालु गांव, अंजनेय नगर, गोनिवाडा, हुविनामाडु, थिम्मप्पा, नागरसहल्ली, जदागनल्ली गांव, कोटे रोड, टीचर्स कॉलोनी, आईयूडीपी लेआउट, हेग्गेरे, येम्मेहट्टी, हम्पनुरु, कोलाल, अन्नेहाल, गोदाबनाहल्ली, नंदीपुरा, सोंडेकोला, कक्केरु, महादेवनकट्टे, कोनानुरु, अलघट्टा, चिकेनहल्ली, अलगवई, हलावुदरा, ओबालापुरा, सिद्दापुरा, डी मदाकारीपुरा, डोडिगनल्ली, बसवनशिवकेरे, हिरेकाब्बिगेरे, तुरुवनुरु, कदबनकट्टे, डोड्डाघट्टा, उप्परहट्टी, गोनूर, मुतैयानहट्टी, बेलाघट्टा, मल्लाडिहल्ली, आर नुलेनूर, गौडिहल्ली, गोलारहल्ली ताल्या , वेंकटेशपुरा, हुलिकेरे, कैनोडु, माथोड, करेहल्ली, वसंतनरसापुरा, चिक्कापेटे, मांडिपेटे, डिब्बुरु, पीआर नगर, जीसीआर कॉलोनी, विनायकनगर, बीजी पाल्या, हारोनहल्ली, श्रीराम नगर, होरापेटे, अरियूर पंचायत सीमा, गैलीजेनली पंचायत सीमा, नागावल्ली पंचायत सीमा, कोनेहल्ली , माथिहल्ली, बिदरेगुड़ी, नागथिहल्ली, विद्यानगारा, कंचगत्ता, शादाकशरमाता, मडीहल्ली, मदनुर, हेलापल्या, अन्नापुरा, सार्थावल्ली, नेलगोंडानहल्ली, अलूर, ब्योरहल्लाय, हरीसामुद्दरा, हरिसमुदी, बंदीहल्ली, इचानूर वाटर सप्लाई, चिक्कगोरगट्टा, डोड्डागोरगट्टा, चिम्मनहल्ली, कुरुबाराहल्ली, सिद्दनहट्टी, हलदेवरहट्टी, हवाला, कोडिगेहल्ली, चिक्कतुरुवेकेरे, टी होसल्ली, मल्लागट्टा, अनेकेरे, नायकनगट्टा, कोलागट्टा, भुवनहल्ली, मरासंदारा, मेलानहल्ली, रायप्पनपाल्या, सलकट्टे, मुड्डनहल्ली, बंगारागेरे, पापनाकोना, होसाके पुनः, सिद्धारमनगर, हेसरहल्ली, गौदानहल्ली, दुगदिहल्ली, कुंटेगौदानहल्ली, यलादाबागी, हवीनाहालु, काटावीरनहल्ली, नवनेबोरानाहल्ली, हनुमनाथनगर, वन कार्यालय, आरएमसी, कृष्णा नगर, केएसआरटीसी डिपो बैक, बाय पास पेरट्रोल बंक, सरस्वती बडावने, अरासिकेरे, तुमकुंटे, कोंडापुरा, गुज्जराहल्ली, रंगसमुद्र, गोवर्धनगिरी, कार्ल मार्क्स नगर, सिद्धरामेश्वर नगर, इंदिरा नगर, कांचीगनल, मलाहल, हुल्लेहल, बस्तीहल्ली, यलगोडु, गुट्टीनाडु, गुलैयानहट्टी, चिक्कागुंटनुरु, डोड्डाघट्टा, थंडगा और कब्बाला।

यह भी पढ़ें:

वडोदरा में नाव पलटने से 10 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, मरने वालों में टीचर भी शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui