
Bharat Bandh 9 July 2025: देशभर के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के मंच ने बुधवार 9 जुलाई 2025 को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है। इस बंद में 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी भाग लेने जा रहे हैं जिससे कई अहम सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
ट्रेड यूनियनों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (Labour Conference) नहीं हुआ। बेरोजगारी, महंगाई और वेतन में गिरावट जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। युवा वर्ग (20-25 आयु समूह) में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। सरकार की आर्थिक नीतियां श्रमिक हितों के खिलाफ हैं। इन मुद्दों के समाधान के लिए संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
बैंकिंग सेक्टर भारत बंद में शामिल रहेगा। AIBEA और बंगाल प्रोविंशियल बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने बंद को समर्थन दिया है। हालांकि, कोई आधिकारिक बैंक हॉलिडे नहीं है लेकिन सेवाएं बाधित हो सकती हैं। ATM सेवाएं चालू रह सकती हैं, लेकिन कैश रिफिल प्रभावित हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 लाख से अधिक बिजली कर्मचारी भारत बंद में शामिल होंगे। इससे कुछ राज्यों में पावर सप्लाई पर असर संभव है खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में प्रभावित हो सकती है।
अब तक कोई आधिकारिक नोटिस नहीं आया है। स्कूल और कॉलेज सामान्य रूप से खुले रहेंगे। हालांकि, कुछ निजी संस्थान स्थानीय सुरक्षा को देखते हुए छुट्टी कर सकते हैं। स्कूलों-कॉलेजों को आंदोलनों को देखते हुए पहले ही बंद कर दिया जाता है।
रेलवे की ओर से कोई स्ट्राइक की घोषणा नहीं लेकिन प्रदर्शनों और सड़क जाम की वजह से लोकल ट्रेनों में देरी, बस सेवाओं पर असर संभव है। राज्य परिवहन (State Transport) ठप पड़ सकता है।