
नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस किया। इस दौरान उनसे पत्रकारों ने टी शर्ट को लेकर सवाल किए। राहुल सफेद टी शर्ट पहनकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे।
राहुल गांधी ने कहा, "इस टी शर्ट से आपको इतनी डिस्टरबेंस क्यों हो रही है? क्या आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहन लूं। यात्रा के बाद मैं वीडियो बनाऊंगा कि टी शर्ट में कैसे चला जाता है और ठंड से कैसे बचा जाता है।" आपको सर्दी नहीं लगती? इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, "आपने स्वेटर क्यों पहना है? आप सर्दी से डरते हैं। मैं सर्दी से डरता नहीं हूं। मुझे अभी तक ठंड नहीं लग रही है। जैसे ही मुझे ठंड लगनी शुरू हो जाएगी मैं स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा।"
भाजपा जितना हमला करेगी उतना मुझे फायदा होगा
भारत जोड़ो यात्रा के बारे में राहुल गांधी ने कहा, "जब मैंने इसे शुरू किया तो मैंने इसे कन्याकुमारी से कश्मीर तक की सामान्य यात्रा के रूप में लिया। धीरे-धीरे हम समझ गए कि इस यात्रा में एक आवाज और भावनाएं हैं। मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे जितना अधिक हमें निशाना बनाते हैं, यह किसी न किसी तरह से हमारी मदद करता है। मैं चाहता हूं कि वे (भाजपा) हम पर और हमला करें। इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी। मैं उन्हें (बीजेपी को) अपना गुरु मानता हूं। वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और जो नहीं करना है उस पर मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं। वे जितना हमला करेंगे मुझे उतना फायदा होगा।"
अखिलेश और मायावती से है वैचारिक रिश्ता
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता के बारे में सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। हम किसी को अपने साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे। अखिलेश यादव, मायावती और अन्य नेता भी नफरत वाला हिंदुस्तान नहीं, मोहब्बत वाला हिंदुस्तान देखना चाहते हैं। उनसे हमारा वैचारिक संबंध है। एसपी और बीएसपी से हमारा सैद्धांतिक रिश्ता है। राहुल ने कहा, "मेरा लक्ष्य हिन्दुस्तान को एक नया विजन देना है। भारत को सोचने और जीने का नया तरीका देने की कोशिश कर रहा हूं।
मेरे खिलाफ बनाया जा रहा केस
सुरक्षा के संबंध में किए गए सवाल पर राहुल ने कहा, "वे (सीआरपीएफ) मुझसे कहते हैं कि बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलो। मैं भारत जोड़ो यात्रा में बुलेट प्रूफ गाड़ी में कैसे बैठूं। उनके (बीजेपी) सीनियर नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं। कोई पत्र नहीं आता। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग। मेरे लिए प्रोटोकॉल अलग। सीआरपीएफ के अधिकारी जानते हैं कि मेरी सुरक्षा के लिए क्या करना है। भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलना है। मैं गाड़ी में कैसे सवार हो सकता हूं। वे केस बना रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी अपनी सुरक्षा घेरा तोड़ता रहता है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.