SFJ की धमकी के बीच मरघट हनुमान में गदा उठाए दिखे राहुल गांधी,कांग्रेस ने आग पर दौड़ाकर खड़ी की कंट्रोवर्सी

 कांग्रेस की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा-Bharat Jodo Yatra नौ दिनों के ब्रेक के बाद मंगलवार(3 जनवरी) को राजधानी दिल्ली से फिर शुरू हुई। यात्रा का यह दूसरा फेज है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा मंगलवार सुबह कश्मीरी गेट स्थित मरघट हनुमान मंदिर से शुरू हुई। 

नई दिल्ली. कांग्रेस की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा-Bharat Jodo Yatra नौ दिनों के ब्रेक के बाद मंगलवार(3 जनवरी) को राजधानी दिल्ली से फिर शुरू हुई। यात्रा का यह दूसरा फेज है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा मंगलवार सुबह कश्मीरी गेट स्थित मरघट हनुमान मंदिर से शुरू हुई। यह व्यस्त बाहरी रिंग रोड से होते हुए दोपहर तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई। जैसे ही यात्रा दिल्ली में आगे बढ़ी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अप्रिय घटना न हो, भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि शहर के कई हिस्सों में रिंग रोड पर यातायात ठप रहा।

Latest Videos


भारत जोड़ो यात्रा दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में रहेगी और गुरुवार शाम तक हरियाणा के पानीपत में प्रवेश करेगी। यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होकर अब तक 3,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुकी है। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होगा। 

गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को गाजियाबाद से उत्तरी राज्य में प्रवेश करने के बाद शाम को बागपत पहुंचेगी। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी रात के लिए मवी कलां में एक फार्म हाउस में रहेंगे और बुधवार सुबह आगे की यात्रा शुरू करेंगे।

पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष यूनुस चौधरी ने बताया, ''राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के रात्रि विश्राम के लिए मावी कलां गांव के हरि कैसल फार्म हाउस में व्यवस्था की गई है। गांधी के साथ करीब 250 विशिष्ट अतिथि आएंगे।''

उन्होंने कहा, ''ठंड के मौसम को देखते हुए बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए बड़े पंडाल में गद्दे और कंबल की व्यवस्था की गई है।''

वहां काम करने वाले एक रसोइया ने कहा कि एक किचन भी स्थापित की गई है और रसोइयों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में यात्रा मार्ग के बारे में बोलते हुए, चौधरी ने कहा कि यह 4 जनवरी की सुबह मवी कलां गांव से शुरू होगी और गुफा मंदिर पहुंचेगी जहां पार्टी कार्यकर्ता दर्शन (पूजा) और भोजन के लिए ब्रेक लेंगे। इसके बाद यात्रा सरूरपुरकलां गांव से होते हुए बड़ौत कस्बे में प्रवेश करेगी। चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी बडौत के छपरौली चुंगी में आयोजित 'नुक्कड़ सभा' को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक समाप्त होने के बाद यात्रा शामली जिले के लिए आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी।


माननीय जादूगर राहुल जी आज आग पर चल कर लोगों मनोरंजन करेंगे? Just asking out of curiosity @TajinderSTS

आग चलने से लगी है या आग पर दौड़ रहे है, इसलिए सर्दी नहीं लग रही? @nishant_trivedi

pic.twitter.com/lV66XM3l8H



इस बीच पंजाब में प्रवेश से पहले सिख फॉर जस्टिस(SFJ) ने एक वीडियो जारी करके राहुल गांधी को धमकी दी है। वीडियो में कहा गया कि घर-घर दहशत का सामान पहुंच चुका है। कुछ जगहों पर कथित तौर दीवारों पर खालिस्तानी समर्थित नारे भी लिखे मिले हैं। कुछ नारे श्री मुक्तसर साहिब में एसएसपी आफिस की दीवारों पर भी लिखे मिले हैं। बता दें कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में 11 जनवरी 2023 को पंजाब में राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने जा रही है। राहुल को धमकी दी गई है कि वह पंजाब की सड़कों पर चलकर दिखाएं। कहा गया कि जो बम सीएम भगवंत मान के घर के पास पार्क में मिला था, वो हेलीपैड पर भी मिल सकता था।pic.twitter.com/qXHEgM1x7T

यह भी पढ़ें
साइंस कांग्रेस में बोले मोदी-साइंस में पैशन के साथ जब देश सेवा का संकल्प जुड़ता है, नतीजे भी अभूतपूर्व आते हैं
Target Killing: एलजी का ऐलान-आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, कश्मीर पंडितों ने कहा-पाक से युद्ध करो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts