21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी ने चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों को शामिल किया है। बीजेपी की आखिरी लिस्ट में भी एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है।
मुंबई. 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी ने चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों को शामिल किया है। बीजेपी की आखिरी लिस्ट में भी एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है। हालांकि पार्टी ने एकनाथ खड़से की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से टिकट दिया है। आज यानी 4 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। इसी के साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी है।
लिस्ट में इन लोगों का नाम
बीजेपी की तरफ से जारी सात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में रोहिणी खडसे (मुक्ताईनगर), चरण सिंह ठाकुर (कटोल), प्रदीप पडोले (तुमसर), एडवोकेट राहुल धिकाले (नाशिक पूर्व), सुनील राने (बोरीवली), पराग शाह (घाटकोपर ईस्ट) और राहुल नारवेकर (कोलाबा) को बीजेपी ने टिकट दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।
महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर बंटवारा हो चुका है। 288 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 150, शिवसेना 124 और सहयोगी दल 14 सीटों से चुनाव लड़ेंगे।