भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीपी जोशी हारे, बीजेपी नेता दामोदर अग्रवाल जीते

BHILWARA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने राजस्थान की भीलवाड़ा सीट पर दामोदर अग्रवाल (Damodar Agarwal) को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से डॉ.सी.पी. जोशी (C P Joshi) को उतारा है।

 

भीलवाड़ा. BHILWARA Lok Sabha Election Result 2024: भीलवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के वोटो की गिनती पूरी हो गई है। यहां से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल (Damodar Agarwal) ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता डॉ. सी. पी. जोशी (C P Joshi) को करीब तीन लाख वोटों के अंतर से हराया है।

भीलवाडा लोकसभा सीट पर हुआ कड़ा मुकाबला

Latest Videos

भीलवाडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल जीत गए हैं। समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी है। घर और कार्यालय में मिठाई बांटी जा रही है। दोनो नेताओं में साढ़े तीन वोटों का अंतर है। बता दें कि भीलवाड़ा सीट पर दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला है। 26 अप्रैल को हुई वोटिंग 60.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने मुझे जिताया है और जनता के मुद्दे संसद में रखूंगा।

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम बीजेपी के पक्ष में गया था

- सुभाष चंद्र बहेरिया ने 2019 में कुल दौलत 23 करोड़ शो की थी, कर्ज 18 लाख

- 2014 में यह सीट बीजेपी के सुभाष बहेरिया (938160 वोट) ने जीता था

- सुभाष बहेरिया के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी 14 करोड़, कर्ज 86 लाख था

- भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव 2009 में INC के डॉ. सीपी जोशी को मिला आर्शीवाद

- डॉ. सीपी जोशी के पास 2009 में कुल संपत्ती 2 करोड़ रु. थी, कर्ज 14 लाख था

- 2004 में भीलवाड़ा सीट पर BJP के विजयेंद्रपाल सिंह ने किया था कब्जा

- विजयेंद्रपाल सिंह के पास 2004 में कुल दौलत 2 करोड़ थी, कर्ज 2 लाख था

नोटः भीलवाड़ा संसदीय चुनाव 2019 के दौरान यहां पर कुल 1997328 मतदाता, जबकि 2014 में 1754901 वोटर थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा की जनता ने बीजेपी का साथ दिया। सुभाष चंद्र बहेरिया 938160 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम पाल शर्मा को 612000 वोट से मात दी थी। शर्मा को 326160 वोट मिला था। वहीं, 2014 का भीलवाड़ा चुनाव बीजेपी ने जीता था। सासंद सुभाष बहेरिया को 630317 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चांदना को 384053 वोट मिला था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk