भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का दावा-उनके काफिले पर गोलियां चलीं; पुलिस ने कहा- फायरिंग की घटना गलत

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार रात उनके काफिले पर हमला किया गया। वहीं, पुलिस ने चंद्रशेखर के इस दावे को खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना गलत है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 4:23 AM IST

लखनऊ. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार रात उनके काफिले पर हमला किया गया। वहीं, पुलिस ने चंद्रशेखर के इस दावे को खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना गलत है। 

दरअसल, उप्र के बुलंदशहर में 3 नवंबर को विधानसभा उप चुनाव होना है। इससे पहले चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे।

Latest Videos


एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ झगड़ा
इस मामले में बुलंदशहर की पुलिस ने कहा, एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े की सूचना थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर फोर्स के मौके पर पहुंचे। फायरिंग की घटना असत्य है। जांच कर आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चंद्रशेखर के काफिले पर हमले की खबर से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि AIMIM और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबर मिली। इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंची थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक