भोपाल एक्सप्रेस और जनशताब्दी होने जा रही है शुरू, जान लीजिए यात्रा करने के लिए क्या नियम हैं

कोरोना महामारी के बीच 1 जून से 200 ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाएगा, उसमें भोपाल के हबीबगंज से चलने वाली शान-ए-भोपाल और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी है।  भोपाल से होकर गुजरने वाली ऐसी 24 ऐसी ट्रेने हैं। इसमें से 2 हबीबगंज स्टेशन से शुरू होंगी।  

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच 1 जून से 200 ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाएगा, उसमें भोपाल के हबीबगंज से चलने वाली शान-ए-भोपाल और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी है।  भोपाल से होकर गुजरने वाली ऐसी 24 ऐसी ट्रेने हैं। इसमें से 2 हबीबगंज स्टेशन से शुरू होंगी। अगर आपने भी टिकट बुक कराया है या फिर आप भी यात्रा करना चाहते हैं तो फिर कुछ जरूरी नियम जान लीजिए।

यात्रा के नियम
1- भोपाल स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफॉर्म नंबर एक और प्लेटफॉर्म नंबर छह का इस्तेमाल किया जा सकता है।
2- अगर आप भोपाल स्टेशन पर यात्रा खत्म कर रहे हैं तो फिर स्टेशन से बाहर आने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर छह की ओर खुलने वाला रास्ता ही इस्तेमाल करना होगा।
3- यात्रा शुरू होने के 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंचना होगा। 
4- स्टेशन के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराना जरूरी है।
5- कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रा कर सकते हैं।
6- स्क्रीनिंग के वक्त किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे यात्रा से रोक दिया जाएगा।

Latest Videos

भोपाल स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें
नंबर                     नाम                           कहां से कहां तक चलेंगी
01016-01015    कुशीनगर एक्सप्रेस      गोरखपुर से एलटीटी, मुंबई
01071-01072    कामायनी एक्सप्रेस     वाराणसी से एलटीटी, मुंबई
02533-02534    पुष्पक एक्सप्रेस     लखनऊ से मुंबई सीएसटी
02618-02617    मंगला-लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस     हजरत निजामुद्दीन से अर्नाकुलम
02715-02616    सचखंड एक्सप्रेस     अमृतसर से हुजूर साहेब नांदेड़
02541-02542    गोरखपुर-एलटीटी सुपर फास्ट    गोरखपुर से एलटीटी, मुंबई
02779-02780     गोवा एक्सप्रेस     हजरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा
02724-02723     तेलंगाना एक्सप्रेस    नई दिल्ली से हैदराबाद
02285-02286     दूरंतो एक्सप्रेस     सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो
02630-02629     संपर्क क्रांति    निजामुद्दीन-यशवंतपुर
02805-02806     एपी एक्सप्रेस     नई दिल्ली-विशाखापट्टनम
02283-02284     दूरंतो एक्सप्रेस     निजामुद्दीन-एर्नाकुलम

हबीबगंज रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें
02155-02156     भोपाल एक्सप्रेस      हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन
02061-02062     जन शताब्दी एक्सप्रेस     हबीबगंज से जबलपुर

किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...

कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो

अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा

समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने

जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी

कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला