कोरोना महामारी के बीच 1 जून से 200 ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाएगा, उसमें भोपाल के हबीबगंज से चलने वाली शान-ए-भोपाल और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी है। भोपाल से होकर गुजरने वाली ऐसी 24 ऐसी ट्रेने हैं। इसमें से 2 हबीबगंज स्टेशन से शुरू होंगी।
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच 1 जून से 200 ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाएगा, उसमें भोपाल के हबीबगंज से चलने वाली शान-ए-भोपाल और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी है। भोपाल से होकर गुजरने वाली ऐसी 24 ऐसी ट्रेने हैं। इसमें से 2 हबीबगंज स्टेशन से शुरू होंगी। अगर आपने भी टिकट बुक कराया है या फिर आप भी यात्रा करना चाहते हैं तो फिर कुछ जरूरी नियम जान लीजिए।
यात्रा के नियम
1- भोपाल स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफॉर्म नंबर एक और प्लेटफॉर्म नंबर छह का इस्तेमाल किया जा सकता है।
2- अगर आप भोपाल स्टेशन पर यात्रा खत्म कर रहे हैं तो फिर स्टेशन से बाहर आने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर छह की ओर खुलने वाला रास्ता ही इस्तेमाल करना होगा।
3- यात्रा शुरू होने के 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंचना होगा।
4- स्टेशन के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराना जरूरी है।
5- कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रा कर सकते हैं।
6- स्क्रीनिंग के वक्त किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे यात्रा से रोक दिया जाएगा।
भोपाल स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें
नंबर नाम कहां से कहां तक चलेंगी
01016-01015 कुशीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर से एलटीटी, मुंबई
01071-01072 कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी से एलटीटी, मुंबई
02533-02534 पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई सीएसटी
02618-02617 मंगला-लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से अर्नाकुलम
02715-02616 सचखंड एक्सप्रेस अमृतसर से हुजूर साहेब नांदेड़
02541-02542 गोरखपुर-एलटीटी सुपर फास्ट गोरखपुर से एलटीटी, मुंबई
02779-02780 गोवा एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा
02724-02723 तेलंगाना एक्सप्रेस नई दिल्ली से हैदराबाद
02285-02286 दूरंतो एक्सप्रेस सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो
02630-02629 संपर्क क्रांति निजामुद्दीन-यशवंतपुर
02805-02806 एपी एक्सप्रेस नई दिल्ली-विशाखापट्टनम
02283-02284 दूरंतो एक्सप्रेस निजामुद्दीन-एर्नाकुलम
हबीबगंज रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें
02155-02156 भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन
02061-02062 जन शताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज से जबलपुर
किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...
कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो
अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा
समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने
जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी