असम में NH37 पर बड़ा हादसा, अब तक 10 ने तोड़ा दम

दोनों वाहनों से कुछ शव निकाले गए जबकि बुरी तरह से घायल कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 9:55 AM IST

देमोव. असम के शिवसागर जिले में सोमवार को एक बस और एक मिनीबस के बीच टक्कर होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर देमोव में हुई। गोलाघाट से डिब्रूगढ़ आ रही बस विपरीत दिशा से आ रही मिनीबस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे गिर गए।

मिनीबस में सवार लोगों को ज्यादा नुकसान 
सहायक उप निरीक्षक के अली ने बताया कि दोनों वाहनों से कुछ शव निकाले गए जबकि बुरी तरह से घायल कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मारे गए ज्यादातर लोग वे ही हैं जो मिनीबस में सवार थे। घायलों को देमोव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 15 लोगों को डिब्रूगढ स्थित असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!