'KAALI' के जरिये लीना मनिमेकलाई ने देवी-देवताओं का किया अपमान, Canada में भारत के हाईकमिश्नर ने जताई आपत्ति

हिंदुओं की अराध्य देवी मां काली को अपनी फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाने को लेकर फिल्ममेकर लीना मनिमेकलाई (Leena Manimekalai) की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। लीना अकसर इस विवादास्पद मुद्दों में दखलअंदाजी करती रही हैं। जानिए सोशल मीडिया पर किस तरह फूट पड़ा है आक्रोश...

नई दिल्ली. फिल्ममेकर लीना मनिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' को लेकर देश में आक्रोश फूट पड़ा है। इसे 'ईश निंदा' का मामला बताकर लीना को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है।फिल्म के पोस्ट में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इतना ही नहीं काली माता के हाथ में LGBTQ (lesbian, gay, bisexual, transgender, and questioning) का झंडा भी दिखाया गया है। लीना ने सबसे पहले यह पोस्टर 2 जुलाई को twitter पर शेयर किया था। 

कनाडा में भारत के हाईकमिश्नर ने जताई आपत्ति, कार्रवाई के लिए हिंदू संगठनों ने अधिकारियों से किया संपर्क

Latest Videos

हमें कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से शिकायत मिली है कि टोरंटो के आगा खान संग्रहालय में 'अंडर द टेंट प्रोजेक्ट' के हिस्से के रूप में प्रदर्शित एक फिल्म के पोस्टर पर हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण किया गया है। टोरंटो में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने इन अवधारणाओं से अवगत कराया है। हमें यह भी सूचित किया गया है कि कई हिंदू समूहों ने कार्रवाई करने के लिए कनाडा में अधिकारियों से संपर्क किया है। हम कनाडा के अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से ऐसी सभी उत्तेजक सामग्री को वापस लेने का आग्रह करते हैं।

अकसर विवादास्पद मुद्दों में दखलअंदाजी करती रही हैं
लीना की यह फिल्म शुरू से ही विवादों में रही है। 28 जुलाई को लीना ने एक पोस्ट शेयर करते लिखा था-यह स्क्रीनिंग मेरे लिए बहुत खास है। सितंबर 2021 से अपनी खुद की फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए यात्रा करना एक चुनौती बन गई थी। मुझे अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहित 4 लोकल अदालती मामलों में लड़ना और जीतना पड़ा, जो कि विचित्र #metoo मानहानि मामले के आधार पर जब्त किया गया था। लीना ने एक फेसबुक पोस्ट में तमिल फिल्म निर्देशक सूसी गणेशन पर metoo का आरोप लगाया था। इसमें कहा गया था कि 2005 में अपनी कार में घर छोड़ने की पेशकश के बहाने गणेशन ने उन्हें अपने साथ अपार्टमेंट में जाने के लिए मजबूर किया। लीना को तभी जाने दिया, जब अपनी सुरक्षा के लिए चाकू निकाला और उसे धमकाया।  लीना ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की (Alt News co-founder Mohammad Zubair)  के समर्थन में भी tweet कर चुकी हैं। NWMIndia ने जुबैर के समर्थन में एक tweet किया था, लीना ने उसे रीट्वीट किया था। जुबैर पर हिंदु आस्थावानों की भावनाएं भड़काने का आरोप है। सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद 27 जून को दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इस समय वो ज्यूडिशल कस्टडी में है। लीना इससे पहले वरवर राव, सुधा भारद्वाज,उमर खालिद, संजीव भट्ट, तीस्ता सीतलवाडी, आनंद तेलतुम्बडे, इशरत जहां, देवांगना कलिता, नताशा नरवाली, आरबी श्रीकुमार, दिशा रवि, गौतम नवलखा, वर्नोन गोंसाल्वेस, शरजील इमाम, स्टेन स्वामी के खिलाफ पुलिस केस का विरोध कर चुकी हैं। उन्होंने एक रीट्वीट के जरिये केंद्र सरकार पर फासीवादी( fascist Indian Govt) होने का आरोप लगाया था। आगे पढ़िए सोशल मीडिया पर आए कमेंट़्स...

सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
इसे तुरंत हटाएं और माफी मांगे। यह विशुद्ध रूप से मां काली का अपमान है। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? लीना मणिमेकली को गिरफ्तार को। @RAWATAK

शर्मनाक और निंदनीय। आप जैसे बीमार लोगों के कारण हम  गैरकानूनी( unlawful) होने के लिए मजबूर हो जाएंगे। आप हमारी देवी को इस तरह कैसे चित्रित कर सकते हैं? वह सर्वोच्च शक्ति हैं, जिसकी हम पूजा करते हैं। मैं इस सुप्रीम काली से प्रार्थना करता हूं कि करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने के लिए आपका विनाश कर दें। RichaSingh199

यस, यह पोस्टर और मा काली की पोस्ट तुरंत हटाई जानी चाहिए। इस शैतानी गिद्ध(satanic vulture) को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, बिना बेल के। @RituBha29866267

हमें हिंदू देवी काली का मजाक उड़ाने के लिए इस फिल्म का विरोध और बैन लगाने की मांग करनी चाहिए। अगर अतीत में देखें, तो पीके फिल्म ने भगवान शिव का मजाक उड़ाया और किसी ने आपत्ति नहीं की। उसने अन्य मूवी प्रोडक्शन कंपनियों को देवताओं का मजाक उड़ाने वाली नई फिल्में बनाने के लिए उत्तेजित किया। अब और सहन नहीं करेंगे। @VinayTikku

क्या सालों से रोज हमारे देवी-देवताओं के अनादर के खिलाफ कार्रवाई होगी या भारत में जो कुछ भी होता है, उसके लिए नूपुर को ही निशाना बनाया जाता रहेगा! @rajgopal88

अगर हिंदू धर्म को छेड़ना और हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाना धर्मनिरपेक्ष है, तो माफ करें मैं धर्मनिरपेक्ष नहीं हूं और मुझे इस धर्मनिरपेक्षता से नफरत है। @ADianadesh

अन्य धर्मों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री को बैन किया जाता है, लेकिन मां काली को धूम्रपान करते हुए दिखाने की अनुमति है। लोग हिंदू धर्म पर इतनी रचनात्मक स्वतंत्रता(creative liberty on Hinduism) कैसे ले सकते हैं? Aditya00190349

कांग्रेस से एक सवाल-क्या कांग्रेस "kaali" पर बनी डॉक्यूमेंट्री को सपोर्ट करती है ? @Ranjeet_123kr

लीना मणिमेकलाई ने अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि मां काली सिगरेट पी रही हैं और एलजीबीटीक्यू(LGBTQ) झंडा पकड़े हुए हैं, जो हिंदू देवताओं का अपमान कर रहा है।(HMOIndia, OfficeofJPNadda और PMOIndia को टैग करते हुए) कृपया कार्रवाई करें। @DeshBhaktJawan

क्यों? क्या आपको लगता है कि मां काली धूम्रपान नहीं कर सकतीं, लेकिन शिव जी कर सकते हैं? इस सेक्सिज्म(sexism) के साथ क्या है? @maadevaa

यह भी पढ़ें
मां काली के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा देख भड़के लोग, बोले- और कितना गिरोगे चंद सिक्कों के लिए?
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा, फॉरेन फंड की जांच

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'