नासिक आर्मी स्कूल में गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत

नासिक के आर्मी आर्टिलरी स्कूल में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान एक फील्ड गन का गोला फट गया। इस हादसे में दो अग्निवीरों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 11, 2024 11:27 AM IST / Updated: Oct 11 2024, 05:48 PM IST

Agniveers killed: महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित आर्मी आर्टिलरी स्कूल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। आर्टिलरी स्कूल में फायरिंग प्रैक्टिस में फील्ड गन का गोला फटने से कई हताहत हो गए। इस हादसा में दो अग्निवीरों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। दो अग्निवीरों की हुई मौत के मामले में कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि नासिक रोड क्षेत्र स्थित आर्टिलरी कैंप में यह हादसा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?

Latest Videos

अधिकारियों की मानें तो नासिक आर्मी आर्टिलरी स्कूल में अग्निवीरों की एक टीम फायरिंग प्रैक्टिस कर रही थी। अग्नवीर, फील्ड गन से फायरिंग कर रहे थे। प्रैक्टिस के दौरान तोप में गोला लोड करते समय ब्लास्ट हो गया। इस हादसा में अग्निवीर 20 वर्षीय गोहिल विश्वराज सिंह और 21 वर्षीय सैफत शित गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। आनन फानन में दोनों को देवलाली के एमएच अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया।

इस हादसा की रिपोर्ट पुलिस को भी की गई है। हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली पुलिस कैंप में मौत का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी भी शुरू कर दी गई है।

एनसीपी ने शहीद का दर्जा देने की मांग

दो अग्निवीरों की मौत के मामले में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने दु:ख जताया है। शोक संवेदना प्रकट करते हुए एक्स पर सुप्रिया सुले ने लिखा: ये घटना बेहद दु:खद है। इन दोनों जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। रक्षा मंत्रालय को इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा देना चाहिए। साथ ही उनके परिवारों को मुआवजा भी दें।

सरकार ने सेना में भर्ती के लिए लागू की है अग्निवीर योजना

बीजेपी की केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की है। इस योजना के तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीर सैनिकों को रिक्रूट किया जाएगा। इनको एक तय धनराशि मिलेगी और चार साल की नौकरी पूरा करने के बाद उनको एकमुश्त एक धनराशि दी जाएगी। इस योजना का काफी विरोध भी हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:

Diplomatic Gifts: ASEAN समिट में प्रधानमंत्री मोदी का सांस्कृतिक आदान-प्रदान

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार