Nasik oxygen tank leak case: मरने वालों की संख्या 24 हुई, महाराष्ट्र सरकार ने की हाईलेवल कमेटी गठित

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे कारगर हथियार आक्सीजन है। मरीजों से भरे महाराष्ट्र के एक अस्पताल में आॅक्सीजन टैंक लीक होने से बड़ा हादसा होते होते बचा। भर्ती 171 मरीजों को दूसरे अस्पताल में जल्दी जल्दी शिफ्ट किया गया। लेकिन इनमें 24 लोगों को बचाया नहीं जा सका।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 9:15 AM IST / Updated: Apr 21 2021, 08:38 PM IST

नासिक। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे कारगर हथियार आक्सीजन है। मरीजों से भरे महाराष्ट्र के एक अस्पताल में आॅक्सीजन टैंक लीक होने से बड़ा हादसा होते होते बचा। भर्ती 171 मरीजों को दूसरे अस्पताल में जल्दी जल्दी शिफ्ट किया गया। लेकिन इनमें 24 लोगों को बचाया नहीं जा सका। सप्लाई ठप होने के समय 25 लोग वेंटीलेटर पर थे। नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। मृतकों की संख्या की पुष्टि नासिक डीएम ने की है। इस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए मृतक के परिजन से शोक संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुःखद घटना है। 

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि नासिक की घटना हृदयविदारक है। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहने की क्षमता दें। मेरी शोक संवेदना परिजन के साथ है। 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शोक जताते हुए कहा कि नासिक में ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से गहरी पीड़ा हुई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।

प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये

नासिक ऑक्सीजन लीक कांड की उच्चस्तरीय जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय से बताया गया कि हादसे में मरे लोगों के परिजन को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

घटनास्थल पर पहुंच रहे मंत्री

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नासिक म्युनिसिपल कमिश्नर ने उनको बताया कि सब अंडर कंट्रोल है। मैं स्वयं वहां पहुंच रहा। प्रभारी मंत्री छगन भुजबल वहां पहुंच गए हैं।

राज्य जूझ रहे आॅक्सीजन की किल्लत से
आॅक्सीजन की किल्लत महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में है। दिल्ली के कई अस्पतालों में तो कुछ ही घंटों का आॅक्सीजन बचा हुआ है। 

ऑक्सीजन टैंक भरते समय हुआ हादसा

फायर अफसर ने बताया '12.30 बजे कॉल आया था कि ऑक्सीजन टैंक से लीक हो रहा है। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि ऑक्सीजन टैंक का वॉल्व खुला हुआ था, जहां से ऑक्सिजन लीक हो रहा था। एक टैंकर से ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन भरा जा रहा था।' उन्होंने जानकारी दी 'जो वॉल्व खुला था, उसे हमने बंद कर दिया है, लेकिन काफी ऑक्सीजन लीक हो चुका है।'

Share this article
click me!