Morning Roundup 10 Sept 2025: माइक्रोसॉफ्ट 2026 से लागू करेगी नई नीति, ऑफिस में काम के तीन दिन करना होगा अनिवार्य, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Sep 10, 2025, 08:07 AM IST
Big news of 10 september 2025

सार

फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू अब देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने पहले फ्रांस के सबसे युवा रक्षा मंत्री के रूप में काम किया है। वहीं, एपल ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। 

39 वर्षीय सेबेस्टियन लेकोर्नू बने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री

फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू अब देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। फ्रांस्वा बायरू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। पिछले एक साल में वे फ्रांस के चौथे प्रधानमंत्री बने हैं। लेकोर्नू पहले फ्रांस के सबसे युवा रक्षा मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद 2030 तक सेना को बड़ा पैमाने पर मजबूत बनाने की योजना तैयार की है।

एप्पल ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

एप्पल ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कुल चार स्मार्टफोन्स शामिल हैं – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। iPhone 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर रखी गई है, जबकि भारत में इसकी कीमत लगभग ₹79,900 होने की संभावना है। इस नए आईफोन में एडवांस्ड फीचर्स और अपडेटेड डिजाइन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे और आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे देहरादून में बैठक करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया था। अब उत्तराखंड दौरे की तैयारियाँ भी सरकारी स्तर पर तेज कर दी गई हैं।

माइक्रोसॉफ्ट 2026 से लागू करेगी नई नीति, ऑफिस में काम के तीन दिन अनिवार्य

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को बताया कि 2026 से उसके कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस में काम करना अनिवार्य होगा। यह नई नियम सबसे पहले कंपनी के मुख्यालय रेडमंड, वॉशिंगटन में लागू होगा और फिर धीरे-धीरे अमेरिका और अन्य देशों के कार्यालयों में भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Vice President Election: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं, लगाई ये उम्मीदें

अमृतपुर-राजेवाल बांध में दरार, हजारों एकड़ फसल डूबने का खतरा

दरिया ब्यास में जलस्तर कम होने के बावजूद पानी का बहाव तेज बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है। पहले खिजरपुर के बांध पर भारी कटाव हुआ था, और अब अमृतपुर-राजेवाल बांध में कटाव के कारण कई गांवों की हजारों एकड़ फसल खतरे में आ गई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें