
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीटों का फैसला नहीं हुआ है। आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद महागठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान किया जा सकता है।
सैनिक स्कूल में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए सुनहरा मौका आया है। सैनिक स्कूल सोसाइटी ने देशभर के सभी सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं। बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है।
देश के करोड़ों किसानों के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी मिलने वाली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त अब जल्द ही जारी होने वाली है। पिछले साल यह राशि अक्टूबर के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में भेजी गई थी, लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ कुछ राज्यों के किसानों को ही रकम मिली है।
उत्तर भारत में ठंड का असर शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से तापमान गिर गया है। उत्तराखंड के निचले इलाकों में भी बारिश हुई। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली और मुनस्यारी जैसी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है। बर्फबारी और बारिश के कारण लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है और पहाड़ों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर नजर आए। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने का अनुमान जताया है।
दिल्ली-एनसीआर और देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन सिंदूर और हाल की अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। खतरा खासकर भीड़भाड़ वाले इलाके, शॉपिंग मार्केट, विदेशी घूमने वाले क्षेत्र और धार्मिक स्थलों में ज्यादा है। त्योहारों के मौसम में सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह सतर्कता जरूरी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर स्थिति के लिए सुरक्षा तैयार है और अलर्ट मोड जारी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.