Morning Roundup 29 Sept 2025: दिल्ली में भाजपा का नया कार्यालय आज होगा उद्घाटन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Sep 29, 2025, 08:13 AM IST
Big news of 29 september 2025

सार

देश में लौटता मानसून जोर पकड़ रहा है। मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

मध्य प्रदेश, बिहार, केरल और ओडिशा में भारी बारिश का चेतावनी

लौटता मानसून पूरे देश में कहर बरपा रहा है। मध्य प्रदेश से बिहार और गुजरात से महाराष्ट्र तक, साथ ही दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

पानीपत के स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा, वैन चालक फरार

पानीपत के मॉडल टाउन इलाके में एक निजी स्कूल के बच्चे के साथ बर्बरता हुई। होमवर्क नहीं करने पर सात साल के बच्चे को स्कूल का वैन चालक अजय रस्सी से बांधकर खिड़की से उल्टा लटका गया। इस दौरान उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। वीडियो वायरल होने पर बच्चे की मां ने स्कूल जाकर शिकायत की, लेकिन वैन चालक ने परिवार को डराने के लिए घर पर कुछ युवक भेजे। इसके बाद परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दिल्ली में भाजपा का नया कार्यालय आज होगा उद्घाटन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

राजधानी दिल्ली में भाजपा का संगठन अब नए स्थायी कार्यालय में पहुंच गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित इस नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।प्रदेश भाजपा के नेताओं की संगठन यात्रा आजादी के बाद नया बाजार से शुरू हुई थी। जनसंघ के समय नया बाजार कार्यालय से राजनीतिक गतिविधियां चलती थीं। इसके बाद भाजपा बनने के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट में बनाया गया। कुछ समय बाद इसे 20, रकाबगंज रोड पर शिफ्ट किया गया। अब भाजपा का यह संगठनात्मक सफर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने नए भवन तक पहुंच गया है।

मद्रास हाईकोर्ट में टीवीके पर सार्वजनिक कार्यक्रम रोकने की याचिका पर सुनवाई

करूर रैली में भगदड़ में कम से कम 40 लोगों की मौत के बाद मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया है कि अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके को जांच पूरी होने तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम या रैली करने से रोका जाए।

उत्तरी और पूर्वी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, 7 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पुरवा हवा की सक्रियता के कारण बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा। दशहरा के समय प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 2 से 6 अक्टूबर के बीच उत्तरी और पूर्वी बिहार में भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को पटना और कई अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।



 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें