Morning Roundup 31 Oct 2025: क्रिकेट और संगीत का होगा संगम, इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल

Published : Oct 31, 2025, 08:22 AM IST
Big news of 31 october 2025

सार

चक्रवात मोंथा का असर अब भी कई राज्यों में दिखाई दे रहा है, जिससे दक्षिण और उत्तर भारत में मौसम बदल गया है। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी की तारीख सामने आ गई है।

चक्रवात मोंथा का प्रभाव, यूपी-बिहार में झमाझम बारिश, एमपी में बढ़ी ठंड

चक्रवात मोंथा अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन इसका असर अभी भी कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में इस तूफान से भारी नुकसान हुआ है।आंध्र प्रदेश में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, 42 मवेशी मारे गए हैं और करीब 1.5 लाख एकड़ फसलें बर्बाद हो गई हैं। वहीं, तेलंगाना के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश जारी है। चक्रवात मोंथा का असर अब उत्तर भारत के राज्यों में भी दिखने लगा है, जहां बारिश और ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

क्रिकेट और संगीत का होगा संगम, इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर व सिंगर पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी की तारीख भी तय हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी का जश्न 20 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि शादी 20 नवंबर या उसके आसपास की तारीख में हो सकती है।

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मिली हरी झंडी, जल्द पटरी पर दौड़ेगी

रेल मंत्रालय ने देश की पहली 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मंजूरी दे दी है। यह फैसला भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि, मंत्रालय ने ट्रेन की डिजाइन और अंदरूनी सजावट में कुछ खामियों की ओर ध्यान दिलाया है, जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए देश के 76 बड़े रेलवे स्टेशनों पर स्थायी यात्री होल्डिंग एरिया बनाने की योजना को भी मंजूरी दी है, ताकि यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करते समय बेहतर सुविधा मिल सके।

दिल्ली-NCR की हवा में हुआ सुधार, AQI 200 से नीचे, लोगों को मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में आज हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। AQI 200 से नीचे दर्ज किया गया है। जबकि गुरुवार को हवा ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल का अक्टूबर महीना पिछले पांच सालों में दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित महीना रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल बारिश और तेज हवाएं ही प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद कर सकती हैं।

बदमाशों ने BJP नेता के भाई की लूट के बाद की हत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बीजेपी नेता के भाई की पुलिस के सामने ही हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले लूटपाट की, फिर उसे नदी में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर