पूर्व सेना अध्यक्ष रावत का बड़ा बयान: पूंछ को सीधा करने में कई बार समय लगता है

पाकिस्तान की तरफ से लगातार जम्मू-कश्मीर में सीज फायर का उल्लंघन करने पर पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूंछ को सीधा करने में कई बार समय लगता है। हमारी सेना जरूरत पड़ने पर हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है।

नई दिल्ली. पाकिस्तान की तरफ से लगातार जम्मू-कश्मीर में सीज फायर का उल्लंघन करने पर पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूंछ को सीधा करने में कई बार समय लगता है। हमारी सेना जरूरत पड़ने पर हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है, ताकि दुश्मनों को करारा जवाब दिया जा सके और अप्रत्यक्ष तौर पर जो युद्ध छेड़ा जा रहा है, उसे रोका जा सके।

सीजफायर उल्लंघन में 2 जवान हुए थे शहीद 
लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलाबारी में रविवार को दो भारतीय जवान शहीद हो गए, वहीं एक नागरिक की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर तोपों से फायरिंग की। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया कि भारतीय सेना की कार्रवाई में करीब 10 पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकी मारे गए हैं। साथ ही पीओके में 3 आतंकी लॉन्च पैड तबाह हो गए और एक अन्य आतंकी ठिकाने में भी नुकसान पहुंचा है।

Latest Videos

पाक का दावा 1 जवान की मौत
वहीं पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उनकी गोलीबारी में 9 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई है, लेकिन भारतीय सेना ने यह दावा खारिज कर दिया। पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि भारतीय सेना की गोलाबारी में एक जवान मारा गया और 3 नागरिकों की जान गई।

जनरल वीके सिंह का कटाक्ष
जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान और उनकी सेना पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि 1965 में वे रेडियो झूठिस्तान चलाते थे। उनकी यह आदत अभी तक खत्म नहीं हुई। इसलिए, उन्हें जो कहना है उन्हें कहने दें। हमारी सेना ने जो आपको बताया है वहीं सच है। पाकिस्तान ने 1999 के करगिल युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों के शव वापस लेने से इनकार कर दिया था। 

समय-समय पर कार्रवाई जरूरी- रावत
पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि जैसा कि हमारे सेना प्रमुख ने कहा है कि भारतीय सेना समय-समय पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नियंत्रण रेखा पर कार्रवाई करती है ताकि दूसरी तरफ से किसी भी दुस्साहस को रोका जा सके। कार्रवाई का परिणाम आपको बता दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी