भारत कोरोना वैक्सीन के 200 करोड़ डोज लगाने वाला देश बन गया है। यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी है।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत कोरोना वैक्सीन (coronavirus vaccine) के 200 करोड़ डोज लगाने वाला देश बन गया है।
बूस्टर डोज लगाने के लिए चल रहा अभियान
बता दें कि भारत में इन दिनों कोरोना के टीके का बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 15 जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 75 दिन तक चलेगा। बूस्टर डोज सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त लगाया जा रहा है। पहले बूस्टर डोज के लिए पैसे देने पड़ते थे, जिसके चलते लोग इसे बहुत कम लगवा रहे थे। 15 जुलाई तक 18 साल से 59 साल के एक फीसदी से भी कम लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया था। इसके चलते केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त लगाने का फैसला किया। यह अभियान आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर यानी 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- COVID 19 UPDATE: फिर मिले 20000+ नए केस, एक्टिव केस 1.40 लाख के पार, पढ़िए पूरी डिटेल्स
कोरोना के 20 हजार से अधिक नए संक्रमित मिले
देश में कोरोना के नए केस फिलहाल स्थिर बने हुए हैं। भारत में लगातार तीसरे दिन 20000 से ऊपर नए केस मिले हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,40,760 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.32% हैं। भारत की रिकवरी रेट 98.48% है।
यह भी पढ़ें- Monsoon Session: संसद में एंटी ट्रैफिकिंग बिल से सरकार की महिला व बच्चों की तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी स्ट्राइक