बिहार: प्रियंका गांधी पर आपराधिक मामला दर्ज, पहलू खान मामले में कोर्ट के फैसले पर उठाए थे सवाल

एक वकील ने पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने को लेकर प्रियंका के खिलाफ मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2019 12:44 PM IST / Updated: Aug 16 2019, 06:16 PM IST

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर आपराधिक मामला दर्ज कराया गया। वकील सुधीर ओझा ने पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने को लेकर प्रियंका के खिलाफ मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। दरअसल, प्रियंका ने पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में लोअर कोर्ट के फैसले को चौकाने वाला बताया था।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था, ''पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।'' इस मामले में राजस्थान सरकार ने दोबारा जांच कराने के आदेश दे दिए हैं।


मायावती ने राजस्थान सरकार पर उठाए सवाल

 

कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी किया
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अलवर के अपर जिला और सत्र न्यायालय में पहलू खान मॉब लिंचिंग केस की सुनवाई हुई थी। अदालत ने बुधवार को मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

अप्रैल 2017 में पहलू खान की हुई थी मौत
1 अप्रैल 2017 को अलवर में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर भीड़ ने गो तस्करी के शक में पहलू खान को पीटा था। पहलू अपने बेटों के साथ जयपुर के एक मेले से मवेशियों को खरीद कर हरियाणा के नूह स्थित अपने घर ला रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई। एक एफआईआर में पहलू और उसके परिवार पर हमला करने वाली भीड़ को आरोपी बनाया गया है। वहीं, दूसरी एफआईआर पहलू खान और उसके परिवार पर गो तस्करी का आरोप लगाया गया। 

Share this article
click me!