दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नीतीश कुमार, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे NDA

Published : Feb 08, 2024, 11:36 AM IST
Nitish Kumar with PM Modi

सार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अब NDA नहीं छोड़ेंगे। 

नई दिल्ली। महागठबंधन से निकलकर एनडीए में फिर से शामिल होने के बाद बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई दिल्ली आए और भाजपा नेतृत्व के साथ मुलाकात की। नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले। इसके बाद कहा कि अब आगे एनडीए नहीं छोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के योग्य नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी। बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है। जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है। केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्य के लोगों की बेहतरी होगी।"

 

 

नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा जुड़ाव 1995 से है। उन्होंने कहा, "हमने दोबार NDA छोड़ा, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं करेंगे। अब कभी नहीं। हम यहीं (एनडीए में) बने रहेंगे।"

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के अलावा नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की। इस संबंध में अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट हुई। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बिहार में सुशासन और विकास को गति देगी। "

 

 

नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद जेपी नड्डा ने X पर पोस्ट किया, "बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भेंट कर राज्य के विकास एवं प्रगति सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार प्रदेश के विकास में नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी।

 

 

गौरतलब है कि बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होने वाला है। इस दिन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नवगठित एनडीए सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।

PREV

Recommended Stories

मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, 50% वर्क फ्रॉम होम-दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला प्लान क्यों?
New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन