कृषि बिल पर बोले पीएम मोदी, कहा- 'खत्म नहीं होंगी कृषि मंडिया, जहां चाहें फसल बेच सकेंगे किसान'

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने राज्य को सौगात देने का सिलसिला जारी रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को करीब 14 करोड़ की सौगात दी है। नरेंद्र मोदी ने 9 हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवो को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर योजना का उद्घाटन किया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 7:59 AM IST / Updated: Sep 21 2020, 01:52 PM IST

नई दिल्ली. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने राज्य को सौगात देने का सिलसिला जारी रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को करीब 14 करोड़ की सौगात दी है। नरेंद्र मोदी ने 9 हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवो को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर योजना का उद्घाटन किया है।

पीएम मोदी ने परियोजनाओं के लिए बिहार को दी बधाई 

बिहार की इन योजनाओं में 14,000 करोड़ रुपए की 9 राजमार्ग परियोजना और 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने वाला 'घर तक फाइबर' कार्यक्रम शामिल है। इन परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को इसके लिए बधाई दी और कहा कि यह बिहार के लिए बड़ा लेकिन आज का दिन भारत के लिए भी बड़ा दिन है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की शुरुआत बिहार से हो रही है। एक दिन में बिहार के 45 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा।

कृषि बिल के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि कल देश की संसद ने, देश के किसानों को नए अधिकार देने वाले बहुत ही ऐतिहासिक कानूनों को पारित किया है। उन्होंने देश के लोगों को, देश के किसानों, देश के उज्ज्वल भविष्य के आशावान लोगों को भी इसके लिए बधाई दी। ये सुधार 21वीं सदी के भारत की जरूरत है।

किसान किसी को भी कहीं पर भी बेच सकता है फसल- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हमारे देश में अब तक उपज बिक्री की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जो कानून थे, उसने किसानों के हाथ-पांव बांधे हुए थे। इन कानूनों की आड़ में देश में ऐसे ताकतवर गिरोह पैदा हो गए थे, जो किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे। आखिर ये कब तक चलता रहता? नए कृषि सुधारों ने किसान को ये आजादी दी गई है कि वो किसी को भी, कहीं पर भी अपनी फसल अपनी शर्तों के साथ बेच सकता है। उसे अगर मंडी में ज्यादा लाभ मिलेगा, तो वहां अपनी फसल बेचेगा। मंडी के अलावा कहीं और से ज्यादा लाभ मिल रहा होगा, तो वहां बेचने पर भी मनाही नहीं होगी।'

प्रधानमंत्री ने किसानों को लेकर आगे कहा कि 'किसानों को मिली इस आजादी के कई लाभ दिखाई देने शुरू हो गए हैं, क्योंकि इसका अध्यादेश कुछ महीने पहले निकाला गया था। ऐसे प्रदेश जहां पर आलू बहुत होता है, वहां से रिपोर्ट्स हैं कि जून-जुलाई के दौरान थोक खरीदारों ने किसानों को अधिक भाव देकर सीधे कोल्ड स्टोरेज से ही आलू खरीद लिया है। मध्य प्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में दालें बहुत होती हैं। इन राज्यों में पिछले साल की तुलना में 15 से 25 प्रतिशत तक ज्यादा दाम सीधे किसानों को मिले हैं। दाल मिलों ने वहां भी सीधे किसानों से खरीद की है, सीधे उन्हें ही भुगतान किया है। 

नहीं बंद होंगी मंडियां 

पीएम ने आश्वस्त किया कि नई व्यवस्था के तहत मंडिया बंद नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अब देश अंदाजा लगा सकता है कि अचानक कुछ लोगों को जो दिक्कत होनी शुरू हुई है, वो क्यों हो रही है। कई जगह ये भी सवाल उठाया जा रहा है कि कृषि मंडियों का क्या होगा। कृषि मंडियां कतई बंद नहीं की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो देश के प्रत्येक किसान को इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि MSP की व्यवस्था जैसे पहले चली आ रही थी, वैसे ही चलती रहेगी। इसी तरह हर सीजन में सरकारी खरीद के लिए जिस तरह अभियान चलाया जाता है, वो भी पहले की तरह चलते रहेंगे।

भारत डिजिटल लेनदेन के मामले में दुनिया में आगे है- पीएम मोदी

पीएम ने गांवों में इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल करते हुए आगे कहा कि 'भारत के गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या शहरी लोगों से ज्यादा हो जाएगी, ये सोचना मुश्किल था। गांव के लोगों पर सवाल उठाए जाते थे। भारत डिजिटल लेनदेन के मामले में दुनिया में आगे है। डिजिटिल भारत ने देश के सामान्य जन की बहुत मदद की है।'

पीएम मोदी आगे कहते हैं कि 'इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ अब ये भी जरूरी है कि देश के गांवों में अच्छी क्वालिटी, तेज रफ्तार वाला इंटरनेट भी हो। सरकार के प्रयासों की वजह से देश की करीब डेढ़ लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहले ही पहुंच चुका है। इतना ही नहीं बीते 6 साल में देशभर में 3 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर भी ऑनलाइन जोड़े गए हैं। अब यही कनेक्टिविटी देश के हर गांव तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ देश आगे बढ़ रहा है। अब एक क्लिक में बच्चे दुनिया से जुड़ रहे हैं।

वहीं, इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इन योजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया। नीतीश कुमार ने कृषि बिल को लेकर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'रविवार को राज्यसभा में जो हुआ वह गलत है। ये विधेयक किसानों के हित में है। नीतीश कुमार ने कहा कि 'बिहार में एपीएमसी एक्ट (APMC Act) हटाते वक्त बिहार विधानमंडल में भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया था। विपक्ष के लोग सदन छोड़कर भाग गए थे, लेकिन हम कानून लेकर आए। अब इस कानून को देश स्तर पर बनाया जा रहा है।

बक्सर से गाजीपुर को जोड़ने का नीतीश कुमार ने किया आग्रह

नीतीश कुमार ने कहा कि 'गाजीपुर से बक्सर दूर नहीं है। अगर बक्सर को गाजीपुर को हाइवे के जरिए जोड़ दिया जाए तो बिहार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से जुड़ जाएगा। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि बक्सर को गाजीपुर से जोड़ा जाए। सीएम ने कहा कि लखनऊ से गाजीपुर तक आई 8 लेन सड़क को बक्सर से जोड़ दिया जाए। ये उनका प्रधानमंत्री से आग्रह है क्योंकि नीतीश कुमार का मानना है कि इस काम को पूरा किए जाने से बिहार को काफी फायदा होगा। गाजीपुर से बक्सर की दूरी सिर्फ 17-18 किलोमीटर है।

नीतीश कुमार से पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा था कि 'राज्य में सबसे अधिक सड़क निर्माण पर खर्च किया जा रहा है। आज की योजनाओं में भी इसी पैकेज का पैसा खर्च किया जा रहा है। आने वाले दिनों में गंगा पर 17 पुल देखने को मिलेंगे। कोसी नदी पर 53 साल में केवल एक पुल बना।'

Share this article
click me!